सरगुजा: दिल्ली सरकार के विकास मॉडल से छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव खासे प्रभावित हैं. यहीं वजह है कि उन्होंने एक बार फिर केजरीवाल सरकार के कामों की तारीफ की है.
टीएस सिंहदेव ने की केजरीवाल सरकार की तारीफ सिंहदेव ने दिल्ली के स्कूलों का उदाहरण देते हुए कहा कि 'हम सभी को उनका अनुसरण करना चाहिए.' सिंहदेव यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू करने की दिशा में दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक का अवलोकन भी कर चुके हैं.
अंबिकापुर के गांधीनगर क्षेत्र में खाली पड़े शासकीय भवन को संभाग के कमिश्नर और ज्वाइन डायरेक्टर एजुकेशन की पहल पर जीर्णोद्धार कर भवन को नया स्वरूप दिया गया है. जिसका उद्घाटन करने टीएस सिंहदेव सरगुजा पहुंचे थे.
टीएस सिंहदेव ने किया भवन का उद्घाटन
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भवन का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 'यह पहल काबिले तारीफ है. लोग कहते हैं कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती, लेकिन बेहतर गुणवत्ता वाली शिक्षा के माध्यम से इस चर्चा पर विराम लगाया जा सकता है'.