छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव होम क्वॉरेंटाइन, पारसनाथ राजवाड़े के संपर्क में आए थे सिंहदेव

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. सिंहदेव और पारसनाथ राजवाड़े 29 अक्टूबर को मरवाही विधानसभा चुनाव की प्रचार यात्रा में साथ थे. अब पारसनाथ राजवाड़े की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके कारण सिंहदेव खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिए हैं.

ts-singhdev-home-quarantine-due-to-exposure-to-corona-infected-parasnath-rajwada-in-sarguja
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव होम क्वॉरेंटाइन

By

Published : Nov 2, 2020, 12:19 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. जानकारी के मुताबिक संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसे लेकर टीएस सिंहदेव ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. सिंहदेव इन इस बात की जानकारी खुद ट्वीटकर दी है. साथ ही संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है.

सीएम बघेल ने किया सरना एथनिक रिसाॅर्ट का लोकार्पण, दिखेगी आदिवासी जीवन शैली की छटा

मिली जानकारी के मुताबिक सिंहदेव बीते 3 दिनों से सरगुजा दौरे पर थे. इस दौरान 31 अक्टूबर को अपने जन्मदिवस के अवसर पर वे अपने निवास तपश्या में ही थे. वहां आने जाने वाले लोगों से मुलाकात कर रहे थे. रविवार की सुबह सिंहदेव अंबिकापुर से रायपुर के लिए निकले, लेकिन रायपुर पहुंचकर उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है.

कोरबा को सतरेंगा बोट क्लब और रिसोर्ट की सौगात, राज्यपाल की मौजूदगी में सीएम ने किया ई-लोकार्पण

पारसनाथ राजवाड़े के संपर्क में आये थे सिंहदेव

सिंहदेव संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के संपर्क में आये थे. पारसनाथ राजवाड़े के कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन किया है. सिंहदेव और पारसनाथ राजवाड़े 29 अक्टूबर को मरवाही विधानसभा चुनाव की प्रचार यात्रा में साथ थे. पारसनाथ राजवाड़े के संपर्क में आने की वजह से सिंहदेव क्वॉरेंटाइन हुए हैं.

सिंहदेव अपने रायपुर निवास में क्वॉरेंटाइन

फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टरों की सलाह ले रहे हैं. साथ ही अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे. रिपोर्ट आने के बाद ही यह निर्णय लेंगे की उन्हें क्वॉरेंटाइन में रहना है या नहीं रहना है. फिलहाल वे अपने रायपुर निवास में क्वॉरेंटाइन हैं, ताकि दूसरों लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details