छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कैप्टन से जहां खेलने की जिम्मेदारी मिलेगी, ऑलराउंडर की तरह खेलूंगा: सिंहदेव - TS Singhdeo statement on the issue of conversion

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मैं कवर्धा जाऊं या कहीं भी जाऊं, मुझे जहां भी काम करने का अवसर मिलेगा, मैं काम करूंगा और जहां तक दांत और नाखून वाली बात है, तो मैं दांत और नाखून वाला व्यक्ति ही नहीं हूं, मैं तो लोगों के बीच में काम करने वाले व्यक्तियों में अपनी गिनती करता हूं. कैप्टन से जहां खेलने की जिम्मेदारी मिलेगी, वहां मैं खेलूंगा.

Singhdev counterattack on Raman Singh statement
रमन सिंह के बयान पर सिंहदेव का पलटवार

By

Published : Jul 17, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: प्रदेश में 15 वर्ष का वनवास खत्म कर साल 2018 में सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार के जैसे ही ढाई वर्ष पूरे हुए, विपक्ष हमलावर हो गया है. कभी प्रदेश के धर्मांतरण पर सियासत गर्म हो रही है, तो कभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह के संबंधों को लेकर भाजपा नेता बयान दे रहे हैं. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सरकार के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव को कवर्धा का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर तंज कसा है. रमन सिंह ने कहा कि टीएस सिंहदेव के सारे अधिकार छीन लिए गए और उन्हें बिना दंत और नख का कर दिया. जब वो अपने क्षेत्र में कुछ नहीं कर सकते, तो भला कवर्धा में क्या करेंगे.

रमन सिंह के बयान पर सिंहदेव का पलटवार

धर्मांतरण पर छत्तीसगढ़ में गरमाई राजनीति, सुकमा से लेकर दिल्ली तक गूंज रहा मुद्दा

रमन सिंह के तंज का जवाब मजाकिया अंदाज में

रमन सिंह के तंज का जवाब मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया है और मजाक-मजाक में ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे कमजोर खिलाड़ी नही हैं. टीएस सिंहदेव से एक्सक्लूसिव बातचीत की हमारे संवाददाता देशदीपक गुप्ता ने...


सवाल :धर्मांतरण पर रामविचार नेताम ने पत्र लिखा है. इस पर सियासत भी शुरू है, आपको क्या लगता है इस विषय में ?

जवाब : दरअसल बीजेपी से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम जी और उनके दल के लोगों को लगता है कि उन्हें अल्पसंख्यकों का वोट नहीं मिलता. ये अल्पसंख्यकों को दबाना चाहते हैं, उन्हें सीमित करना चाहते हैं. जिस तरह का भी दबाव बने बनाते हैं, देशभर में यही हाल है और छत्तीसगढ़ में भी यही हाल है. आज के समय में कोई प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा लेगा, मुझे नहीं लगता है कि संभव है और ये होना भी नहीं चाहिए. टीएस सिंहदेव ने कहा कि स्वेच्छा से कोई धर्मांतरण करे, तो ये एक अलग बात है. उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी ने खुद धर्मांतरण किया था, हिन्दू धर्म से बौद्ध धर्म अपनाया था, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि दबाव वाली कोई बात है. ये क्रिश्चियन, गैर क्रिश्चियन की राजनीति करना मुझे सही नहीं लगता.

अगर भाजपा जानती है रोहिंग्या हैं, तो बताती क्यों नहीं: सिंहदेव



सवाल :रमन सिंह ने कहा है कि आपकी अपने क्षेत्र में तो चल नहीं रही, भला कवर्धा कैसे चलाएंगे ?


जवाब:इस सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि रमन सिंह जी की भावनाओं के लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद. अभी आपने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बहुत गतिविधियां दिख रही हैं, तो अगर जहां मैं काम करता हूं, वहां मेरी नहीं चलती, तो स्थिति कुछ अलग दिखती. पंचायत विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाया है, स्वास्थ्य विभाग में भी आपका खुद का आकलन है कि कुछ अच्छे काम दिख रहे हैं, पंचायत विभाग में सबसे अधिक काम करने वाला छत्तीसगढ़ है. रही बात ये कि मैं कवर्धा जाऊं या कहीं भी जाऊं, मुझे जहां भी काम करने का अवसर मिलेगा, मैं काम करूंगा और जहां तक दांत और नाखून वाली बात है, तो मैं दांत और नाखून वाला व्यक्ति ही नहीं हूं, मैं तो लोगों के बीच में काम करने वाले व्यक्तियों में अपनी गिनती करता हूं. कैप्टन से जहां खेलने की जिम्मेदारी मिलेगी, वहां मैं खेलूंगा.

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर रामविचार नेताम ने जताई चिंता, अमित शाह को लिखा पत्र

'जहां कैप्टन भेजेंगे, वहां जाकर खेलूंगा'

टीएस सिंहदेव ने कहा कि रमन सिंह जी ने पूछा भी था कि अभी क्या कर रहे हैं बैटिंग कर रहे हैं, फील्डिंग कर रहे हैं या बॉलिंग कर रहे हैं, तो मैं तो तीनों चीज थोड़ी-थोड़ी कर लेता हूं. खड़ा कर दिया जाएगा, तो फील्डिंग करूंगा, बॉलिंग का मौका मिलेगा, तो बॉलिंग करूंगा, बैटिंग का अवसर मिलेगा, तो थोड़ा-बहुत बैटिंग भी करूंगा. हालांकि मैं बहुत अच्छा बल्लेबाज नहीं हू, लेकिन जो भी जिम्मेदारियां मिलेंगी, मैं प्रयास करूंगा कि उन्हें मैं पूरा करूं.

ये है धर्मांतरण मामला

प्रदेश में धर्मांतरण (conversion in chhattisgarh) का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है. इसे लेकर वरिष्ठ आदिवासी नेता और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम (ramvichar netam)ने चिंता जताई. उन्होंने इसको लेकर एक पत्र भी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) को लिखा, साथ ही राज्य सरकार पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में धर्मांतरण (Conversions in tribal dominated areas) को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया है. रामविचार नेताम ने कहा है कि प्रदेश के कुछ जनप्रतिनिधि धर्मांतरण के पक्ष में बयान देकर आदिवासियों की मूल संस्कृति और अस्मिता को नष्ट कर रहे हैं.

सांसद रामविचार नेताम का पत्र

सुकमा एसपी के पत्र का जिक्र

रामविचार नेताम ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में सुकमा एसपी के पत्र का जिक्र किया. जिसमें सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक ने छिंदगढ़ थाना क्षेत्र (Chhindgarh area of ​​Sukma district) के कई गावों में ईसाई मिशनरी (Christian missionary) की तरफ से भोलेभाले आदिवासियों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तित कराने के संबंध में चिंता जताई है. पत्र में इसे लेकर कई क्षेत्रों में टकराव होने को लेकर भी चिंता जताई थी.

सुकमा एसपी के पत्र का जिक्र

छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) पर सीधा हमला

राम विचार नेताम ने गृहमंत्री को पत्र लिखने के साथ ही ट्वीट कर राज्य की भूपेश सरकार पर सीधा हमला बोला है - उन्होंने लिखा है कि 'धर्म का सबसे ज्यादा दुरुपयोग करने वाली और जनजातीय समाज का सदैव शोषण करने वाली कांग्रेस पार्टी के राज में लगातार राज्य के जनजातीय लोगों का धर्मान्तरण किया जा रहा है. खुद को जनजातीय समाज का हितैषी बताने वाले मुख्यमंत्री जी इसपर कोई कार्यवाही क्यों नहीं कराते. आखिर किसका दबाव है.'

सांसद रामविचार नेताम का ट्वीट

धर्मांतरण पर टीएस सिंहदेव (ts singhdeo) का बयान

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर बुधवार को टीएस सिंहदेव ने भी बयान दिया था. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल बार-बार इस मुद्दे को उठाने की कोशिश करते है. मुझे नहीं लगता कि इस तरह की गतिविधि किसी समुदाय द्वारा अनियंत्रित तरीके से चलाई जा रही होगी. अगर स्वैच्छिक होता तो अलग बात है. लेकिन प्रलोभन देकर अगर कहीं धर्मांतरण हो रहा है तो गलत है. कार्रवाई होनी चाहिए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details