सरगुजा: प्रदेश में 15 वर्ष का वनवास खत्म कर साल 2018 में सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार के जैसे ही ढाई वर्ष पूरे हुए, विपक्ष हमलावर हो गया है. कभी प्रदेश के धर्मांतरण पर सियासत गर्म हो रही है, तो कभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह के संबंधों को लेकर भाजपा नेता बयान दे रहे हैं. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सरकार के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव को कवर्धा का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर तंज कसा है. रमन सिंह ने कहा कि टीएस सिंहदेव के सारे अधिकार छीन लिए गए और उन्हें बिना दंत और नख का कर दिया. जब वो अपने क्षेत्र में कुछ नहीं कर सकते, तो भला कवर्धा में क्या करेंगे.
धर्मांतरण पर छत्तीसगढ़ में गरमाई राजनीति, सुकमा से लेकर दिल्ली तक गूंज रहा मुद्दा
रमन सिंह के तंज का जवाब मजाकिया अंदाज में
रमन सिंह के तंज का जवाब मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया है और मजाक-मजाक में ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे कमजोर खिलाड़ी नही हैं. टीएस सिंहदेव से एक्सक्लूसिव बातचीत की हमारे संवाददाता देशदीपक गुप्ता ने...
सवाल :धर्मांतरण पर रामविचार नेताम ने पत्र लिखा है. इस पर सियासत भी शुरू है, आपको क्या लगता है इस विषय में ?
जवाब : दरअसल बीजेपी से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम जी और उनके दल के लोगों को लगता है कि उन्हें अल्पसंख्यकों का वोट नहीं मिलता. ये अल्पसंख्यकों को दबाना चाहते हैं, उन्हें सीमित करना चाहते हैं. जिस तरह का भी दबाव बने बनाते हैं, देशभर में यही हाल है और छत्तीसगढ़ में भी यही हाल है. आज के समय में कोई प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा लेगा, मुझे नहीं लगता है कि संभव है और ये होना भी नहीं चाहिए. टीएस सिंहदेव ने कहा कि स्वेच्छा से कोई धर्मांतरण करे, तो ये एक अलग बात है. उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी ने खुद धर्मांतरण किया था, हिन्दू धर्म से बौद्ध धर्म अपनाया था, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि दबाव वाली कोई बात है. ये क्रिश्चियन, गैर क्रिश्चियन की राजनीति करना मुझे सही नहीं लगता.
अगर भाजपा जानती है रोहिंग्या हैं, तो बताती क्यों नहीं: सिंहदेव
सवाल :रमन सिंह ने कहा है कि आपकी अपने क्षेत्र में तो चल नहीं रही, भला कवर्धा कैसे चलाएंगे ?
जवाब:इस सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि रमन सिंह जी की भावनाओं के लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद. अभी आपने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बहुत गतिविधियां दिख रही हैं, तो अगर जहां मैं काम करता हूं, वहां मेरी नहीं चलती, तो स्थिति कुछ अलग दिखती. पंचायत विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाया है, स्वास्थ्य विभाग में भी आपका खुद का आकलन है कि कुछ अच्छे काम दिख रहे हैं, पंचायत विभाग में सबसे अधिक काम करने वाला छत्तीसगढ़ है. रही बात ये कि मैं कवर्धा जाऊं या कहीं भी जाऊं, मुझे जहां भी काम करने का अवसर मिलेगा, मैं काम करूंगा और जहां तक दांत और नाखून वाली बात है, तो मैं दांत और नाखून वाला व्यक्ति ही नहीं हूं, मैं तो लोगों के बीच में काम करने वाले व्यक्तियों में अपनी गिनती करता हूं. कैप्टन से जहां खेलने की जिम्मेदारी मिलेगी, वहां मैं खेलूंगा.
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर रामविचार नेताम ने जताई चिंता, अमित शाह को लिखा पत्र
'जहां कैप्टन भेजेंगे, वहां जाकर खेलूंगा'
टीएस सिंहदेव ने कहा कि रमन सिंह जी ने पूछा भी था कि अभी क्या कर रहे हैं बैटिंग कर रहे हैं, फील्डिंग कर रहे हैं या बॉलिंग कर रहे हैं, तो मैं तो तीनों चीज थोड़ी-थोड़ी कर लेता हूं. खड़ा कर दिया जाएगा, तो फील्डिंग करूंगा, बॉलिंग का मौका मिलेगा, तो बॉलिंग करूंगा, बैटिंग का अवसर मिलेगा, तो थोड़ा-बहुत बैटिंग भी करूंगा. हालांकि मैं बहुत अच्छा बल्लेबाज नहीं हू, लेकिन जो भी जिम्मेदारियां मिलेंगी, मैं प्रयास करूंगा कि उन्हें मैं पूरा करूं.