अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को गंगापुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों से मुलाकात की. साथ ही छात्रावास की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो ब्लॉक पूरी तरह तैयार हो गए हैं, उसमें पानी, बिजली और सीवरेज की व्यवस्था अगले 7 दिन में उपलब्ध कराई जाए, साथ ही छात्रावास के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ये सभी कार्य पहले से ही ले-आउट में आना था. पानी की व्यवस्था के लिए नगर निगम के अधिकारियों को अमृत मिशन के तहत संपवेल तक पहुंचाने के निर्देश दिए, साथ ही संपवेल के पाइप लाइन के लिए पीएचई और नगर निगम ने योजना बनाने के निर्देश दिए.
पढ़ें: जीरो बटे सन्नाटा रहा केंद्र का बजट, सब बेचने में तुली सरकार: CM बघेल
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज परिसर के भवनों के निर्माण के लिए प्राथमिकता तय करें. तीन-चार ब्लॉक को एक साथ पूरा करने का समय निर्धारित करें. सड़क निर्माण का काम भी साथ-साथ जारी रहे. उन्होंने कहा कि अभी मजदूरों की संख्या करीब 850 है, इसे और बढ़ाकर काम में प्रगति लाएं. सड़क से पानी ड्रेनेज में आसानी से बह जाए, इसके लिए एक तरफ स्लोप रखें.