सरगुज़ा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंबिकापुर सर्किट हाउस पहुंच चुके हैं. बलरामपुर के आयोजन के बाद मुख्यमंत्री बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम के घर विवाह समारोह में पहुंचे थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, अमरजीत भगत और उमेश पटेल वापस अम्बिकापुर आ चुके हैं. सीएम भूपेश अपने 5 दिवसीय सरगुजा दौरे पर हैं.
रेस्ट हाउस में ठहरे सीएम बघेल और सिंहदेव सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री अलग-अलग समाज के प्रतिनिधि मंडलो से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे सर्किट हाउस में ही आराम करेंगे. 14 दिसम्बर को अम्बिकापुर में आयोजित विभिन्न आयोजनों में मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
पढ़ें :15 साल में रमन सिंह ने सोचा भी नहीं था, हमने राम वन गमन पथ बनाने का निर्णय लिया: सीएम भूपेश बघेल
सर्किट हाउस पर रोका गया कार्यकर्ताओ को
इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सर्किट हाउस के मेन गेट पर रोक दिया गया. जिसके बाद मंत्री अमरजीत भगत ने खुद पैदल चलकर कार्यकर्ताओ को अंदर लेकर आए और सीएम से मुलाकात कराई.