अंबिकापुर: सरगुजा संभाग के मितानिनों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से रूबरू कराया. इसके साथ ही भुगतान किए गए एक हजार रुपए वापस करने और समस्याओं को दूर करने की मांग की. सिंहदेव ने जल्द ही मितानिनों से समस्याओं के निदान की बात कही है.
सरगुजाः अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिलीं मितानिनें, मिला ये आश्वासन - मितानीन
मितानिनों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से रूबरू कराया. इसके साथ ही भुगतान किए गए एक हजार रुपए वापस करने मांग की.
टीएस सिंहदेव से की मुलाकात
दरअसल अलग-अलग समस्याओं को लेकर मितानिन कई सालों से आंदोलन कर रही हैं लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है ऐसे में सरगुजा संभाग की करीब 100 से ज्यादा मितानिनों ने अपनी समस्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की.
सिंहदेव ने मितानिनों को दिया आश्वासन
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने आश्वासन देते हुए जल्द ही मितानिनों को उनके एक 1000 रुपए का भुगतान करने की बात कही. उन्होंने बताया कि भुगतान किए गए राशि की स्वीकृति नहीं हो पायी थी, जिस कारण राशि वापस ली गई है. वहीं इस मामले में सिंहदेव ने जल्द ही मितानिनों के समस्याओं के निराकरण करने की बात कही है.