सरगुजा:देशभर में राम नवमी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया. इस मौके पर अंबिकापुर के राम मंदिर में भी राम लला का विधिवत जन्म संस्कार किया गया. भगवान राम के एक दर्शन को जहां भक्त उमड़े थे, वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी पहुंचे थे.
भगवान राम के दर्शन को पहुंचे थे सिंहदेव, लोगों ने गोद में दिया बच्चा - ambikapur
राम मंदिर में जन्मोत्सव पर पूजा पाठ के कार्यक्रम में शामिल रहे मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक नवजात बच्चे को गोद लेकर "बधाई गायन" कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी राममंदिर में जन्मोत्सव पर पूजा पाठ के कार्यक्रम में शामिल रहे. मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक नवजात बच्चे को गोद लेकर "बधाई गायन" कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
लोगों ने सिंहदेव की गोद में दिया बच्चा
दरअसल स्थानीय मान्यता के आधार पर जब किसी बच्चे का जन्म होता है तब सोहर और बधाई गाई जाती है और जन्मे बच्चे को लोग गोद मे लेकर नाचते हैं. यही परंपरा निभाई जा रही थी, तभी सिंहदेव भी वहां पहुंच गए और लोगों ने उनकी गोद में बच्चा दे दिया.