छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज के 3 MBBS छात्र मिले कोरोना संक्रमित, बाकी छात्रों से मांगा निगेटिव सर्टिफिकेट - MBBS Students

सरगुजा में शासकीय मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में तीन एमबीबीएस स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए है. संक्रमित छात्र-छात्राओं को अब स्वस्थ होने के बाद ही पढ़ाई की अनुमति मिलेगी. इसके साथ ही कॉलेज प्रबंधन ने सभी एमबीबीएस स्टूडेंट्स को कोविड निगेटिव का सर्टिफिकेट के साथ प्रस्तुत होने के निर्देश दिए है.

Three students corona infected
तीन छात्र कोरोना संक्रमित

By

Published : Dec 13, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: शासकीय मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में तीन एमबीबीएस स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए है. तीनों छात्राओं का कॉलेज प्रवेश से पहले कोविड टेस्ट कराया गया था जिसमें सभी संक्रमित मिले. संक्रमित छात्र-छात्राओं को अब स्वस्थ होने के बाद ही पढ़ाई की अनुमति मिलेगी. इसके साथ ही कॉलेज प्रबंधन ने सभी एमबीबीएस स्टूडेंट्स को कोविड निगेटिव का सर्टिफिकेट के साथ प्रस्तुत होने के निर्देश दिए हैं.

3 संक्रमित छात्र भेजे गए घर

दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई भी बंद थी. अब शासन ने एक दिसम्बर से कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कॉलेज का संचालन शुरू करने की अनुमति दे दी है जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा भी सभी एमबीबीएस स्टूडेंट्स को अपनी कोविड निगेटिव रिपोर्ट के साथ कॉलेज आने के निर्देश दिए गए है. कॉलेज में प्रथम और तृतीय सत्र मिलाकर लगभग 198 एमबीबीएस स्टूडेंट्स है, जिनमें से अब तक लगभग 48 एमबीबीएस छात्र छात्राएं कॉलेज में पढ़ाई के लिए लौट चुके है. आज भी मेडिकल कॉलेज में कुसमी, भिलाई के छात्र पहुंचे थे जो कोरोना रिपोर्ट लेकर नहीं आए थे. जबकि कांकेर की एक छात्रा भी बिना रिपोर्ट के पहुंची थी और उसकी भी कोरोना जांच की गई. जांच में तीनों संक्रमित मिले जिसके बाद छात्रों को घर भेज दिया गया जबकि छात्रा को आइसोलेशन में रखा गया है.

पढ़ें: गौठानों की बढ़ेगी आय: वर्मी कंपोस्ट का रेट 2 रुपये प्रतिकिलो बढ़ा, 8 की जगह अब 10 रुपये में मिलेगा

कोविड टेस्ट रिपोर्ट के बाद मिलेगी इजाजत

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर मूर्ति ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्रथम और तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं की पढ़ाई 14 दिसम्बर से शुरु होगी लेकिन छात्रों को कॉलेज परिसर में प्रवेश करने पर माता पिता के सहमति पत्र, कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी. ये फैसला छात्र छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. तीन एमबीबीएस स्टूडेंट्स संक्रमित मिले है. जिन्हे वापस घर भेज दिया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details