छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिसवाले के घर हुई चोरी, पड़ोस के व्यवसायी के घर को भी चोरों ने बनाया निशाना - चोरी की घटना को अंजाम

अंबिकापुर के तकिया रोड स्थित एक आरक्षक के सूने मकान सहित दो घरों में चोरी होने का मामला सामने आया है. वहीं कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आरक्षक के सूने मकान सहित व्यवसाई के घर में हुई चोरी

By

Published : Oct 31, 2019, 12:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब पुलिसकर्मियों के घर भी सुरक्षित नहीं है. अंबिकापुर के तकिया रोड में स्थित एक आरक्षक के मकान सहित दो घरों में चोरी का मामला सामने आया है. जिससे चोरों के बुलंद हौसले साफ-साफ नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस चोरी की घटना के बाद सीसीटीवी की जांच कर जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कह रही है.

पुलिसवाले के घर हुई चोरी

दरअसल पुलिसकर्मी इमरान अंबिकापुर के तकिया रोड में रहता है, बगल में एक व्यवसाई का भी घर है. बताया जा रहा है कि दोनों घर सूने थे और पिछले दो-तीन दिनों से दोनों परिवार बाहर गए हुए थे. जिसका फायदा उठाकर चोरों ने यहां चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है.

वहीं इसकी सूचना तब लगी जब व्यवसाई अपने घर वापस लौटा और उसने दोनों घरों के ताले टूटे हुए देखे, जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.

पढ़े: डोड़की नदी पर 'मौत का पुल', कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

पुलिस का कहना है कि सूने मकान होने के कारण चोरों ने फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, हालांकि पुलिस अब घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की बात जरूर कह रही है. बताया यह भी जा रहा है कि आरक्षक के घर इसके पहले भी करीब 5 लाख की चोरी हो चुकी है. लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है.

कलेक्टर के घर चोरी

इसके पहले इसी सप्ताह में बेमेतरा की कलेक्टर शिखा राजपूत के घर में भी चोरी हुई, कलेक्टर शिखा राजपूत के घर से चोरों ने छह लाख 72 हजार रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details