सरगुजा: चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब पुलिसकर्मियों के घर भी सुरक्षित नहीं है. अंबिकापुर के तकिया रोड में स्थित एक आरक्षक के मकान सहित दो घरों में चोरी का मामला सामने आया है. जिससे चोरों के बुलंद हौसले साफ-साफ नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस चोरी की घटना के बाद सीसीटीवी की जांच कर जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कह रही है.
दरअसल पुलिसकर्मी इमरान अंबिकापुर के तकिया रोड में रहता है, बगल में एक व्यवसाई का भी घर है. बताया जा रहा है कि दोनों घर सूने थे और पिछले दो-तीन दिनों से दोनों परिवार बाहर गए हुए थे. जिसका फायदा उठाकर चोरों ने यहां चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है.
वहीं इसकी सूचना तब लगी जब व्यवसाई अपने घर वापस लौटा और उसने दोनों घरों के ताले टूटे हुए देखे, जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.