सीतापुर: गांव खड़ादोरना मुरता में अज्ञात चोरों ने 2 लाख 9 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तालाश में जुटी है.
सीतापुर: घर की आलमारी से लाखों रुपए नकद उड़ा ले गए चोर - सरगुजा न्यूज
पुलिस थाने में प्रार्थी उपेंद्र गुप्ता द्वारा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, सामान जमीन पर बिखरा पड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने इस घटना का बारीकी से जायजा लिया.
घर की आलमारी से लाखों रुपए नकद उड़ा ले गए चोर
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी उपेंद्र गुप्ता द्वारा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद हमने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि शातिर चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि प्रार्थी के घर में रखा आलमारी खुली हुई थी और सामान जमीन पर बिखरा पड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने इस घटना का बारीकी से जायजा लिया.
फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और अज्ञात चोरों की खोज कर रही है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST