छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अगर आपके साथ भी हो ऐसा तो हो जाएं सावधान, नहीं तो जिंदगी भर की पूंजी से धो बैठेंगे हाथ - एसआई

अंबिकापुर में एक बार फिर चोरों का तांडव देखने को मिला है. शहर में हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

एसआई के घर चोरी

By

Published : Mar 23, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: शहर के बीचो-बीच मौजूद 10वीं बटालियन के एसआई के घर में अज्ञात चोरों ने जमकर हाथ साफ किया है. पिछले कुछ दिनों से शहर में एक के बाद एक चोरी की कई वारदातें हुई हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के साथ खाली हैं.

नकद सहित जेवर किया पार
इस बार चोरों ने वारदात के लिए किसी और को नहीं बल्कि पुलिसवाले के घर को ही चुना. शातिर बदमाशों ने एसआई अनूप पांडा के निवास पर शुक्रवार की रात पचास हजार की नकदी सहित करीब आठ लाख के जेवर पार कर दिए.

वीडियो

घर पर फेंका पत्थर
वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने पहले तो एसआई के घर पत्थर फेंका, जिससे घर में मौजूद लोग डर गए और दरवाजे पर ताला लगाकर पड़ोसी के घर सोने चले गए.

बिखरा था घर का सामान
अगली सुबह जब एसआई का परिवार वापस घर लौटा तो उसने देखा की दरवाजे पर ताला टूटा हुआ है. जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. घर का सामान बिखरा पड़ा था और वहां रखे पचास हजार रुपये नकद के साथ-साथ करीब आठ लाख रुपये के जेवर गायब थे.

पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details