छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एटीएम में चोरी और तोड़ फोड़ करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार - एटीएम में तोड़-फोड़

पुलिस ने एटीएम में तोड़-फोड़ करने वाले दो युवकों को घटना के 6 घंटे के भीतर धर दबोचा है.

एटीएम में चोरी के आरोपी गिरफ्तार
एटीएम में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: ब्रम्हरोड चौक के पास निजी बैंक के एटीएम में तोड़फोड करने वाले दो युवकों को पुलिस ने छह घंटे के भीतर धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की लत को पूरा करने तथा जल्द अमीर बनने के लालच में एटीएम में तोड़ फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

एटीएम में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

यह घटना सुबह 5.10 की है. दोनों आरोपी नकाब में थे. और लगभग 45 मिनट तक एटीएम मशीन से रुपये निकालने के लिए तोड़ फोड़ कर रहे थे. लेकिन वह मशीन को तोड़ने में सफल नहीं हुए.

इस दौरान एटीएम के आसपास लोगों को आता-जाता देख दोनों युवक मशीन सहित अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए. घटना की रिपोर्ट बैंक के ब्रांच मैनेजर रेहान खान ने कोतवाली में दर्ज कराई. रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाशी शुरू की. इसके बाद घटना के छह घंटे के भीतर ही कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सद्दाम और एक नाबालिग को पकड़ा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details