छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्टेट लेवल पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कोरबा बना चैंपियन - सरगुजा

अंबिकापुर में पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियों ने पहला स्थान प्राप्त किया.

कोरबा बना चैंपियन

By

Published : Sep 12, 2019, 7:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर : सरगुजा ताइक्वांडो एसोसिएशन के बैनर तले पहली बार पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. इसमें कोरबा जिला चैंपियन बना. वहीं दूसरे स्थान पर सूरजपुर और तीसरे स्थान पर जांजगीर रहा. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सेलेक्शन नेशनल टूर्नामेंट के लिए हुआ है.

पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कोरबा बना चैंपियन

समापन समारोह में मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. चैंपियनशिप में राज्य के 16 जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का शानदार और रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिला.

पढ़ें :रेणुका सिंह पर मंत्री अमरजीत का पलटवार, कहा - 'दूसरे के घर में ताक-झांक करना अच्छी बात नहीं'

इन प्रतियोगिताओं में लेंगे भाग

बता दें कि विजेता खिलाड़ी नवंबर में पंजाब में होने वाले सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वहीं जूनियर खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होने वाले चैंपियनशिप में भाग लेंगे.

'सरकार कर रही पूरी कोशिश'

मंत्री भगत ने कहा कहा कि, 'सरगुजा अंचल और छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात है कि पिछड़े इलाके में भी ताइक्वांडो जैसे खेल में बच्चों का टैलेंट दिख रहा है. अपने हुनर से बच्चे नेशनल और इंटरनेशनल खेल रहे हैं, जो आने वाले समय में इस खेल के लिए अच्छा संकेत है. खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी हर मुमकिन कोशिश कर रही है'

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details