छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक में 5 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस के लक्षण

सीतापुर ब्लॉक में 5 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस या ( म्यूकोर माइकोसिस) के लक्षण दिखने के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

symptoms-of-black-fungus-in-5-year-old-child-in-sitapur-block-of-surguja-district
5 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस के लक्षण

By

Published : Jun 8, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले के सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल में 5 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस ( black fungus) या ( म्यूकोर माइकोसिस) के लक्षण दिखे हैं. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. बच्चे को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

सीतापुर ब्लॉक में 5 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस के लक्षण

5 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस के लक्षण

दरअसल सीतापुर ब्लॉक के ग्राम रजौटी के 5 साल के बच्चे के परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर बच्चे को देखकर हैरान रह गए. क्योंकि बच्चे की आंखों में काले निशान (black marks in eyes) थे और आंखें काफी सूज गई. बच्चे की दोनों आंखे बंद हो गई थी. बाई आंख में भी काले धब्बे और सूजन आना शुरू हो गई थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे में ब्लैक फंगस की आशंका जताते हुए तुरंत बच्चे को परिजनों के साथ अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur Medical College Hospital) रेफर कर दिया.

बच्चा अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर

सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Sitapur Community Health Center) के पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जी आर कुर्रे ने बताया कि बच्चे में ब्लैक फंगस के लक्षण (Symptoms of black fungus ) नजर आ रहे थे. उसकी स्थिति काफी गंभीर नजर आ रही थी. उन्होंने बताया कि बच्चे की बाई आंख में ज्यादा सूजन था और आंख के चारों तरफ काले घेरे थे. दाई आंख में सूजन थोड़ा कम था. आंखों से पानी भी निकल रहा था. डॉक्टर ने कहा कि बच्चे में ब्लैक फंगस के लक्षण दिख रहे थे. इस आशंका के बाद बच्चे को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज (Ambikapur Medical College) रेफर कर दिया गया.

रायपुर: ब्लैक फंगस के 79 मरीजों का अब तक सफल ऑपरेशन, 16 मरीजों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में ब्लैक फंगस की संख्या 259 हो चुकी है, जिसमें से 13 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं 16 की मौत हो चुकी है. रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Raipur AIIMS) के प्रो. नागरकर ने बताया कि अब तक (Black Fungus) ब्लैक फंगस ( म्यूकोर माइकोसिस) के 4 जटिल ऑपरेशन पिछले एक सप्ताह में किए गए हैं. इन ऑपरेशन में 8 से 12 घंटे तक का समय लगा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details