सरगुजा: सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजू गांव में सहकारी समिति में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. सीतापुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है.
सीतापुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध मौत केरजू सहकारी समिति में कार्यरत इग्नासुस खलखों का शव संदिग्ध स्थिति में उसके बेडरूम में मिला. उसके सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी मिले हैं. लेकिन अब तक सीतापुर के हाथ हत्या से संबंधित कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे परिजन
सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि कुनमेरा घोटियापारा निवासी 23 वर्षीय इग्नासुस खलखो हमेशा की तरह काम निपटाकर घर आया था. सुबह काफी देर तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तब परिजनो ने उसे आवाज लगाई. आवाज लगाने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो परिजनों ने धक्का देकर दरवाजा को खोला.
पढ़ें:डबल मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सुराग की तलाश में पुलिस
दरवाजा खलत ही परिजनों ने देखा कि युवक मृत अवस्था में पलंग पर पड़ा हुआ था. उसके सिर पर चोट के निशान थे. मामलें में सीतापुर पुलिस ने बताया कि युवक के बेडरूम की तलाशी ली गई है. तलाशी के दौरान कोई सबूत नहीं मिला. लेकिन युवक के कमरे का सारा सामान व्यवस्थित पाया गया है. एक समान भी इधर उधर नहीं था. युवक के सिर पर चोट का निशान देख पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.