सरगुजा: होम आइसोलेशन में मरीजों की देखभाल और उनके ठीक होने की दर अन्य जिलों से सरगुजा में बेहतर है. इसका खुलासा राष्ट्रीय स्तर की संस्था निष्ठा प्रोजेक्ट की ओर से जिले में किए गए सर्वेक्षण में हुआ है. पिछले तीन दिनों के सर्वे में होम आइसोलेशन को लेकर सरगुजा प्रथम स्थान पर बना हुआ है.
दरअसल कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में अस्पताल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए शासन ने होम आइसोलेशन की प्रक्रिया शुरू की थी. होम आइसोलेशन को शुरू में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सिर्फ दुर्ग और रायपुर में शुरू किया गया था. लेकिन बाद में इसे प्रदेशभर में शुरू कर दिया गया. जिले में होम आइसोलेशन के दौरान अपनापन और बेहतर माहौल पाकर कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर अब तक सबसे बेहतर है. कोरोना संक्रमित मरीज शत-प्रतिशत होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं.
जिले में बनाया गया कोविड कंट्रोल रूम
सरगुजा जिले में अब तक 2 हजार 372 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि सिर्फ एक संक्रमित बुजुर्ग की आइसोलेशन में इलाज के दौरान मौत हुई है. वहीं 317 लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में जारी है. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया के नेतृत्व में कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है.