छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ज्वेलरी शॉप में उठाईगिरी करने वाला महिलाओं का अंतर्रराज्यीय गिरोह पकड़ाया - सरगुजा पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा

cases of pilferage in ambikapur सरगुजा पुलिस ने उठाईगिरी करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह को पकड़ा है. सोनी ज्वेलर्स गांधीनगर में ठगी कर सोने के जेवरात उठाईगिरी करने के मामले में घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद की गई है. surguja police caught interstate gang

Surguja police caught inter state gang
ज्वेलरी शॉप में उठाईगिरी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 28, 2022, 7:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : ज्वेलरी शॉप में उठाईगिरी करने वाली आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को नागपुर से पकड़ा गया है.आरोपियों के पास से ठगी कर चोरी किये गए डेढ़ लाख के सोने के जेवरात बरामद किये गये हैं. इस मामले में पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पकड़े गए 4 आरोपियों में से एक पुरुष व 3 महिला हैं. cases of pilferage in ambikapur

ज्वेलरी शॉप में उठाईगिरी के आरोपी गिरफ्तार

19 अक्टूबर को हुई थी घटना:19 अक्टूबर 2022 को 3 अज्ञात महिलाओं ने सोनी ज्वेलर्स गांधीनगर में सराफा व्यापारी का ध्यान भटकाकर सोने के आभूषण, लॉकेट, कान के टॉप्स और मंगलसूत्र उठाईगिरी कर ले गए थे. प्रार्थी की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया. पुलिस ने जांच शुरू की. विवेचना के लिये विशेष टीम का गठन भी किया गया था.

200 कैमरे खंगाले: जांच के दौरान विवेचना में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. लगभग 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच करने से आरोपियों के संदर्भ में अहम सुराग मिला. घटना करने वाले गिरोह के पड़ोसी राज्य नागपुर के होने के सम्बंध में पूरी जानकारी मिली.

Bilaspur crime news : बरतोरी में भाई ने किया रिश्तों का खून, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर भाई की हत्या

महाराष्ट्र से गिरफ्तारी:पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने एक विशेष टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नागपुर महाराष्ट्र भेजा गया था. पुलिस टीम के सतत प्रयास से और घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर सायबर सेल से तकनीकी जानकारी लेकर नागपुर महाराष्ट्र से आरोपी संगीता राजेश रायपुरे, सुजाता प्रमोद बोरकर, रंजना सुरेश ढुके और घटना में शामिल विशाल चौधरी निवासी साकिन नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया.

कार भी जब्त:आरोपियों से थाने में पूछताछ किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने ठगी कर चोरी की घटना करना स्वीकार किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. घटना में उपयोग की गई कार को भी जब्त किया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details