छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Surguja News: सरगुजा में महिला की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार, पिता पर हुए हमले से था नाराज - लखनपुर थाना

Youth Arrested For Murder सरगुजा के लखनपुर में महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी महिला के भतीजे को ही गिरफ्तार किया है.

Youth Arrested For Murder
महिला की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

By

Published : Jul 26, 2023, 3:35 PM IST

सरगुजा : लखनपुर क्षेत्र में डेढ़ महीने पहले हुए एक हमले का युवक ने बदला लिया है.आरोपी युवक की भाभी ने डेढ़ माह पहले उस पर टांगी से हमला किया था.इस बात को लेकर युवक का बेटा नाराज चल रहा था. पिता पर हुए हमले का बदला लेने के लिए बेटे ने अपनी ही बड़ी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी. जिसके शव को पुलिस ने उसके ही घर से बरामद किया था. हत्या के 12 घंटे के बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.


कब हुई थी वारदात ? :लखनपुर थाना क्षेत्र के तुंगा पखनाढोढ़ी गांव का निवासी विष्णु सिंह अपनी पत्नी सुमारी सिंह और छोटी बेटी लखनी सिंह के साथ रहता था. 24 जुलाई की शाम 4 बजे विष्णु सिंह बस्तीपारा से दो किमी दूर दुकान में सामान लेने गया था. जबकि उसकी बेटी लखनी सिंह खेत में रोपा लगाने गई थी. शाम 6 बजे जब विष्णु सिंह वापस लौटा तो उसकी पत्नी सुमारी बाई की लाश जमीन पर खून से लथपथ पड़ी थी. उसके शरीर पर बसूला से हमला किए जाने के निशान थे.


कहां से हुई झगड़े की शुरुआत ? :इस घटना की सूचना लखनपुर थाना को दी गई. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की. पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतिका का डेढ़ महीने पहले अपने ही देवर से विवाद किया था. इस विवाद में महिला देवर के साथ गाली गलौज कर रही थी.लेकिन जब देवर ने मना किया तो महिला ने धारदार हथियार से अपने ही देवर पर हमला कर दिया.जिसके बाद घायल देवर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया.

परिवार का मामला नहीं पहुंचा थाने : इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई जा सकी थी.मामला पारिवारिक होने के कारण किसी ने इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी थी.लेकिन इस घटना से घायल शख्स का बेटा काफी नाराज था.इस बात से वो अपनी बड़ी मां से नाराज था.पुलिस ने इस लीड पर संदेही शिवपाल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की.जिसमें आरोपी ने अपनी बड़ी मां की हत्या करने की बात कबूल ली.


"युवक पिता पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के बाद गुस्से में था.बड़ी मां से रंजिश रखता था. 24 जुलाई की शाम पांच बजे वह शराब के नशे में गांव में पहुंचा. तो मृतिका सुमारी सिंह घर पर अकेली थी. ऐसे में उसने धारदार हथियार बसुला से महिला पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई '' - चिराग जैन, प्रशिक्षु आईपीएस

सरगुजा में फर्जी एमबीबीएस डॉक्टर की कहानी,आधार अपग्रेडेशन के लूपहोल का उठाया फायदा
युवती का मर्डर करने के बाद शव को सूखे तालाब में दफनाया, पैर बाहर निकलने पर खुलासा
सरगुजा में लकड़ी तस्करों ने काटे एक हजार से ज्यादा सागौन के पेड़

इस घटना में दो परिवारों का जीवन बर्बाद कर दिया. पुरानी रंजिश और दुश्मनी के कारण कई बार परिवार बर्बाद हो जाते हैं.ये घटना इसी का जीता जागता उदाहरण है.इस घटना में आरोपी ने ना सिर्फ अपनी जिंदगी को खुद बर्बाद किया.वहीं किसी की जान लेकर दूसरे परिवार को भी जीवन भर के लिए सदमे में डाल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details