सरगुजा : लखनपुर क्षेत्र में डेढ़ महीने पहले हुए एक हमले का युवक ने बदला लिया है.आरोपी युवक की भाभी ने डेढ़ माह पहले उस पर टांगी से हमला किया था.इस बात को लेकर युवक का बेटा नाराज चल रहा था. पिता पर हुए हमले का बदला लेने के लिए बेटे ने अपनी ही बड़ी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी. जिसके शव को पुलिस ने उसके ही घर से बरामद किया था. हत्या के 12 घंटे के बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.
कब हुई थी वारदात ? :लखनपुर थाना क्षेत्र के तुंगा पखनाढोढ़ी गांव का निवासी विष्णु सिंह अपनी पत्नी सुमारी सिंह और छोटी बेटी लखनी सिंह के साथ रहता था. 24 जुलाई की शाम 4 बजे विष्णु सिंह बस्तीपारा से दो किमी दूर दुकान में सामान लेने गया था. जबकि उसकी बेटी लखनी सिंह खेत में रोपा लगाने गई थी. शाम 6 बजे जब विष्णु सिंह वापस लौटा तो उसकी पत्नी सुमारी बाई की लाश जमीन पर खून से लथपथ पड़ी थी. उसके शरीर पर बसूला से हमला किए जाने के निशान थे.
कहां से हुई झगड़े की शुरुआत ? :इस घटना की सूचना लखनपुर थाना को दी गई. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की. पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतिका का डेढ़ महीने पहले अपने ही देवर से विवाद किया था. इस विवाद में महिला देवर के साथ गाली गलौज कर रही थी.लेकिन जब देवर ने मना किया तो महिला ने धारदार हथियार से अपने ही देवर पर हमला कर दिया.जिसके बाद घायल देवर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया.