अंबिकापुर:छत्तीसगढ़ के सरगुजा में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गणेश पूजा को देखते हुए मूर्ति बनाने का काम शुरू किया है.अम्बिकापुर के मेंड्राकला में महिलाएं गणेश जी की सुंदर मूर्तियां बना रहीं हैं. इनमें उत्पादक समूह कर्मी और शक्ति समूह की महिलायें शामिल हैं. अम्बिकापुर के मेंड्राकला में एक समूह की 10 महिलाएं और सीतापुर क्षेत्र के एक समूह की 12 महिलाएं गणेश प्रतिमा बना रहीं हैं.
महिलाएं मूर्ति बनाकर कमा रहीं मुनाफा: गणेश प्रतिमा बनाने वाली महिला विमला बताती हैं, "ग्राम मेंड्राकला में हम लोगों ने 15 दिन से आगामी त्यौहार को देखते हुए गणेश मूर्ति निर्माण का काम शुरू किया है. अब तक 10 हजार का एडवांस मिला है, जिसमें 7 हजार रुपए तक आमदनी समूह को मिली है. मूर्ति निर्माण का काम आर्डर के रूप में किया जा रहा है. शहर में स्टॉल लगाकर और सी मार्ट में इन मूर्तियों को बेचा जाएगा. हम लोग 30 मूर्ति बना चुके हैं, गणेश पूजा तक 50 मूर्ति और बना लेंगे."