छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Voting Rules Changed : 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष पूरा करने वाले भी करेंगे मतदान, 4 अक्टूबर को प्रकाशित होगी फाइनल मतदाता सूची - जानिए क्या हैं नए नियम

Voting Rules Changed छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. इसके लिए हर विधानसभा में मतदाता सूची के पुनर्रीक्षण का काम शुरु हो चुका है. साथ ही साथ इलेक्शन कमीशन ने ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए नियमों में कई संशोधन किए हैं.

Voting Rules Changed
निर्वाचन आयोग के नियमों में संशोधन

By

Published : Aug 3, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 6:34 PM IST

1 अक्टूबर तक 18 वर्ष पूरा करने वाले करेंगे मतदान

सरगुजा :छत्तीसगढ़ में इस बार विधानसभा चुनाव होना है.ऐसे में निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरु कर दी है. इस बार आयोग ने नियमों में कई तरह के संशोधन किए हैं.जिसका फायदा युवा वोटर्स को मिलेगा. सबसे पहले दो अगस्त को मतदाता सूची के प्रकाशन का काम किया गया है.इसके बाद अगले तीस दिन तक मतदाता सूची में संशोधन के लिए समय दिया गया है. इस दौरान नए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं.साथ ही साथ जिनको नाम हटवाना है या विलोपित करना है वो भी एक माह के अंदर आवेदन दे सकते हैं.

मतदाता सूची प्रकाशन के बाद एक माह का समय :विधानसभा चुनाव को लेकर 2 अगस्त को जिले में प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. इसके बाद मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने और सुधार करने का काम होगा. 31 अगस्त तक आयोग नामों को लेकर दावा आपत्ति का फॉर्म स्वीकार करेगा. इसके बाद सभी दावा आपत्तियों का निराकरण 22 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. निराकरण करने के बाद 4 अक्टूबर को आखिरी मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. 12 और 13 अगस्त इसके बाद 19 और 20 अगस्त को विशेष अभियान चलाकर दावा आपत्ति ली जाएगी.


'' मतदाता सूची में संशोधन के लिए बूथ स्तर पर बीएलओ और अधिकारियों की डयूटी लगाई है. इनके पास सभी फार्म उपलब्ध होंगे. इस बार 3 तरह के फार्म हैं. फार्म 6 से आप अपना नाम जुड़वा सकते हैं. फार्म 7 से नाम विलोपित कर सकते हैं और फार्म 8 के जरिये मतदाता सूची मे संशोधन किया जाएगा. यह काम 31 अगस्त तक किया जाएगा. इस दौरान 1 अक्टूबर तक भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने या संशोधन कराने का आवेदन दे सकते हैं" - कुंदन कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी

सरगुजा जिले में कितने मतदान केंद्र : इस बार सरगुजा जिले में 786 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 6 लाख 40 हजार 766 मतदाता पंजीकृत हैं.जिले में 663 मतदान केंद्र ग्रामीण और 123 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में है.

  • लुण्ड्रा विधानसभा में 254 मतदान केंद्र है. जिसमें करीब 1 लाख 91 हजार 60 मतदाता आज की स्थिति में पंजीकृत हैं.
  • सीतापुर विधानसभा के 245 मतदान केंद्रों में 1 लाख 96 हजार 458 मतदाता आज की स्थिति में पंजीकृत हैं.
  • अम्बिकापुर विधानसभा अंतर्गत कुल 282 मतदान केंद्रों में 2 लाख 48 हजार 353 मतदाता आज की स्थिति में पंजीकृत हैं.
  • भटगांव विधानसभा के 06 मतदान केंद्र सरगुजा जिले में पड़ते हैं. इसके भी 5 हजार 903 मतदाता सरगुजा जिले में पंजीकृत हैं.
  • अम्बिकापुर विधानसभा का एक मतदान केंद्र गेतरा सूरजपुर जिले में है. इसमें 1008 मतदाता पंजीकृत हैं.

Baghel Wrote Letter To PM Modi: सीएम बघेल ने पीएम को लिखा पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के वेटिंग लक्ष्य रिलीज करने की मांग, बीजेपी ने किया पलटवार
Chhattisgarh Peshab Kand: धमतरी में पेशाब करने से मना करने पर दो वर्गों में विवाद, थाने पहुंचा मामला



1 अक्टूबर को 18 वर्ष होने वाले युवा भी करेंगे मतदान :अब तक मतदान के लिए 1 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही मतदाता सूची में नाम शामिल किया जाता था. लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने इसमें परिवर्तन किया है. अब 1 अक्टूबर 2023 तक जिन युवाओं का 18 साल पूरा हुआ है वो भी अब मतदान कर सकते हैं. इसके लिए 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व जिनका जन्म हुआ है. वे मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं. जिले में अभियान चलाकर 9 हजार स्कूली बच्चों, 5 हजार कॉलेज के बच्चों और 1106 पिछड़ी जनजाति के बच्चों के नाम जोड़े गए हैं. अब तक जिले में लगभग 15 हजार नए वोटर के नाम जोड़े गए हैं.

Last Updated : Aug 5, 2023, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details