छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Surguja Division Candidates In CG Election 14 सीटों पर 163 उम्मीदवारों के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कौन कहां से बिगाड़ सकता है खेल ? - बसपा

Surguja Division Candidates छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन प्रक्रिया गुरुवार देर शाम को खत्म हुई.नाम निर्देशन के तहत नाम वापसी के अंतिम दिन सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा सीटों में 13 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए. अब नाम वापसी के बाद अब 14 विधानसभा सीटों पर 163 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. Chhattisgarh Assembly Election

Chhattisgarh Assembly Election
14 सीटों पर 163 उम्मीदवारों के बीच होगी भिड़ंत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2023, 8:48 PM IST

सरगुजा :सरगुजा संभाग में नाम वापसी के बाद देर शाम सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटा गया.चुनाव चिन्ह आबंटन के साथ ही अब चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है.इस बार चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे बागी भी निर्दलीय और क्षेत्रीय पार्टियों में शामिल होकर चुनावी मैदान में जौहर दिखा रहे हैं.जिसका सीधा नुकसान दोनों ही बड़ी पार्टियों को उठाना पड़ सकता है. इस बार समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले उम्मीदवार भी मैदान में है जो वोट कटवा की तरह चुनाव में सक्रिय रहेंगे.जिसके कारण कई उम्मीदवारों के वोट में कटौती देखने को मिल सकती है.

सरगुजा संभाग की 14 सीटों में किसका दबदबा ? : पिछले विधानसभा चुनाव में संभाग की 14 सीटों पर बीजेपी का खाता नहीं खुला था.लेकिन इससे पहले हर बार यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही टक्कर देखने को मिली है.इस बार परिस्थितियां अलग हैं. क्योंकि मैदान में कई बागी हैं.वहीं कई ऐसे नेता भी हैं जो टिकट नहीं मिलने के कारण अंदर ही अंदर नाराज चल रहे हैं.ऐसे में ये किस प्रत्याशी का खेल बिगाड़ेंगे इसका पता 3 दिसंबर को ही चलेगा.फिलहाल 163 उम्मीदवार 14 सीटों के लिए आमने सामने जंग करेंगे.


13 उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस :आपको बता दें कि 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था. 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 36 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए थे. स्क्रूटनी के बाद से ही नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. नाम वापसी प्रक्रिया के तहत नाराज चल रहे नेताओं को मनाने का दौर चला.मान मनौव्वल के बाद दो दिनों में कुल 13 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं.



किन प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस :नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत 6 जिलों में कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है. नाम वापस लेने वालों में अंबिकापुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल, राम कुमार सिंह टेकाम, सीतापुर विधानसभा से चक्रधर पैकरा शामिल हैं. बलरामपुर जिले में दो दिनों के भीतर सामरी से निर्दलीय प्रत्याशी सुलिमा तिग्गा ने अपना नाम वापस लिया है.

सर्वाधिक नाम वापसी सूरजपुर जिले में हुई है. इस जिले की तीनों विधानसभाओं से दो दिनों में कुल 7 नाम वापस लिए गए हैं. प्रेमनगर विधानसभा से संतोष कुमार रवि, वीरेंद्र कुमार, भटगांव विधानसभा से अमरनाथ सिंह, मोहित राम राजवाड़े, शिव कुमार साहू, प्रतापपुर विधानसभा से देवसाय पोया, रामदेव जगते ने नाम वापस लिया है.

एमसीबी जिले की मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से 2 निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. एल. एस. उदय सिंह और मनराज मौर्य ने अपने नाम वापस लिए. एमसीबी जिले की भरतपुर सोनहत, कोरिया जिले की बैकुंठपुर सहित जशपुर जिले की 3 विधानसभा में किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है.


कहां होगी कांटे की टक्कर? :अंबिकापुर जिले की बात करें तो लुंड्रा विधानसभा में सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा यहां 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.आईए जानते हैं किस विधानसभा में किन प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला. विधानसभा वार प्रत्याशियों की बात की जाए तो सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा में 12, अंबिकापुर विधानसभा में 13, सीतापुर विधानसभा में 16 प्रत्याशी मैदान में है. इसी तरह बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा में 11 व सामरी विधानसभा में 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है जबकि सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा में 12, भटगांव विस में 17 व प्रतापपुर विस में 13 प्रत्याशी मैदान में है, कोरिया जिले की बैकुंठपुर विधानसभा से 8, एमसीबी जिले की भरतपुर से 9, मनेन्द्रगढ़ से 9, जशपुर जिले की कुनकुरी से 11, पत्थलगांव से 8 और जशपुर से 11 प्रत्याशी मैदान मे हैं.

विधानसभा लुंड्रा

प्रत्याशी पार्टी
प्रीतमराम कांग्रेस
प्रबोध मिंज बीजेपी
अनुक प्रताप सिंह हमर राज पार्टी
इसीदोर तिर्की जेसीसीजे
अलेक्जेंडर केरकेट्टा आप
दिलीप सिंह गोंड बसपा
बलबीर नागेश सीपीआईएम
अफसाना सिंह निर्दलीय
चक्रधारी सिंह निर्दलीय
लीलाधर पैकरा निर्दलीय
उर्मिला सिंह निर्दलीय
लोभन सिंह पैकरा निर्दलीय

विधानसभा -अंबिकापुर

प्रत्याशी पार्टी
टीएस सिंहदेव कांग्रेस
राजेश अग्रवाल भाजपा
रामनन्दन पैकरा हमर राज पार्टी
बालसाय कोर्राम गोंगपा
संतोष विश्वकर्मा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
सुजान बिंद राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी
अब्दुल माजिद जेसीसीजे
अनिल श्रीवास्तव निर्दलीय
एस्तर खलखो निर्दलीय
मीरा रवि निर्दलीय
क्रान्तिकुमार रावत निर्दलीय
मुकेश गोस्वामी निर्दलीय
राकेश कुमार साहू निर्दलीय

विधानसभा- सीतापुर

प्रत्याशी पार्टी
अमरजीत भगत कांग्रेस
रामकुमार टोप्पो बीजेपी
कमलनाथ सिंह हमर राज पार्टी
जेम्स टोप्पो जेसीसीजे
प्रियंका बंसोड़ आप
प्रकाश कुमार किस्पोट्टा बसपा
निर्मल कुजूर बहुजन मुक्ति पार्टी
रामकुमार किंडो निर्दलीय
डॉ. आजाद भगत निर्दलीय
संतोष कुमार खेस्स निर्दलीय
अनिल मिंज निर्दलीय
लोभन सिंह पैकरा निर्दलीय
बालमदीना निराला निर्दलीय
फ्रांसीस एक्का निर्दलीय
विपिन बिहारी पैकरा निर्दलीय
शान्ति देवी निर्दलीय
राम कुमार एक्का निर्दलीय

रामानुजगंज विधानसभा -इस विधानसभा सेविधायक बृहस्पति सिंह की टिकट कटी है.इसलिए ये कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते हैं . कांग्रेस के मेयर के सामने पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम हैं.

प्रत्याशी पार्टी
डॉ. अजय कुमार तिर्की कांग्रेस
राम विचार नेताम बीजेपी
उपेंद्र मुरुम हमर राज पार्टी
ज्ञानी सिंह जेसीसीजे
नीलम दीदी आप
दिलीप सिंह गोंड बसपा
दयाशंकर मरकाम गोंगपा
राम विलास पंडो सपा
करमचंद सिंह निर्दलीय
प्रतिभा सिंह निर्दलीय
सूरजदेव सिंह निर्दलीय
अजय तिर्की निर्दलीय

विधानसभा सामरी -सामरी विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने नया चेहरा उतारा है.लेकिन चिंतामणि महाराज का समाज टिकट कटने से नाराज है.लिहाजा बीजेपी को फायदा मिल सकता है.

प्रत्याशी पार्टी
विजय पैकरा कांग्रेस
उद्धेश्वरी पैकरा बीजेपी
आनंद तिग्गा बसपा
देवगणेश सिंह टेकाम आप
प्रभात बेला मरकाम जेसीसीजे
परशुराम भगत हमर राज पार्टी
बलासियुस तिग्गा बहुजन मुक्ति पार्टी
विद्यासागर पैकरा जनता कांग्रेस
शीतल खलखो सीपीआईएम
प्रभराम भगत निर्दलीय
सचिन कुमार निर्दलीय
सुदामा भगत निर्दलीय
संतोष तिग्गा निर्दलीय

प्रेमनगर विधानसभा

प्रत्याशी पार्टी
खेलसाय सिंह कांग्रेस
भूलन सिंह मरावी बीजेपी
कोतमा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
जयनाथ केराम गोंगपा
तिलेश्वरी सांडिल्य अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया
अंगद श्रीवास निर्दलीय
खेलसाय निर्दलीय
गणेश सिंह उर्रे निर्दलीय
भूलन सिंह निर्दलीय
राजेश कुमार जगते निर्दलीय
सूरज रवि निर्दलीय
संतोष विश्वकर्मा निर्दलीय


भटगांव विधानसभा- सीधा मुकाबला कांग्रेस का भाजपा से बाकी सब वोट काटने का काम करेंगे.शफी अहमद 15 वर्षों से टिकट मांग रहे थे. समर्थकों की नाराजगी का नुकसान कांग्रेस को हो सकता है.

प्रत्याशी पार्टी
पारसनाथ राजवाड़े कांग्रेस
लक्ष्मी राजवाड़े बीजेपी
कपिलदेव पैकरा सीपीआई
नरेंद्र साहू बसपा
समयलाल पाटिल जेसीसीजे
सुरेंद्र गुप्ता आप
अजय कुशवाहा नेशनल यूथ पार्टी
धर्मेंद्र कुमार सपा
मोतीलाल पैकरा हमर राज पार्टी
सोनू लाल भगत गोंगपा
अरविंद सिंह निर्दलीय
अशोक राजवाड़े निर्दलीय
आलम सिंह निर्दलीय
कलावती सारथी निर्दलीय
दिलीप यादव निर्दलीय
पारस राजवाड़े निर्दलीय
रामबाई देवांगन निर्दलीय


प्रतापपुर विधानसभा : कांग्रेस के बागी राम देव जगते को मना लिया गया है.पूर्व मंत्री प्रेम साय सिंह की टिकट कटी है. उनकी नाराजगी का असर पड़ सकता है.

प्रत्याशी पार्टी
राजकुमारी मरावी कांग्रेस
शकुंतला सिंह पोर्ते बीजेपी
राजा राम श्याम आप
सुन्दर लाल श्याम जेसीसीजे
गीता सोनहा हमर राज पार्टी
जगमोहन सिंह गोंगपा
रामनारायण सिंह अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
सीताराम पंडो सपा
आशादेवी पोया निर्दलीय
देवकुमारी आयम निर्दलीय
नैनेद्र सिंह मरावी निर्दलीय
राजकुमारी सिंह निर्दलीय



भरतपुर-सोनहत : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी खेल बिगाड़ सकती है.यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा.

प्रत्याशी पार्टी
गुलाब कमरो कांग्रेस
रेणुका सिंह बीजेपी
सुखमंती सिंह जेसीसीजे
फूलमती गोड़ समाजवादी पार्टी
श्याम सिंह मरकाम गोंगपा
लल्ला बैगा गण सुरक्षा पार्टी
संतोषी छत्तीसगढ़िया पार्टी
शिमला चेरवा निर्दलीय
शुभ शरण सिंह निर्दलीय

मनेंद्रगढ़-मनेंद्रगढ़ विधानसभा में सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा.मौजूदा विधायक की टिकट कटी है.जिनकी नाराजगी देखी गई है.

प्रत्याशी पार्टी
रमेश सिंह कांग्रेस
श्याम बिहारी जायसवाल बीजेपी
आदित्य राज डेविड जेसीसीजे
शेख स्माइल गोंगपा
अरुणा पैकरा गण सुरक्षा पार्टी
अयोध्या प्रसाद छत्तीसगढ़िया पार्टी
ओम प्रकाश अहिरवार डेमोक्रेटिक पार्टी
महेश प्रसाद भारतीय शक्ति चेतना

बैकुंठपुर विधानसभा :सीधी टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगी.ओबीसी वोट बैंक जीत का आधार रहेगा.

प्रत्याशी पार्टी
अंबिका सिंहदेव कांग्रेस
भैया लाल राजवाड़े बीजेपी
दुर्गेश साहू जेसीसीजे
डॉ आकाश आप
सोमार साय लोहार समाजवादी पार्टी
संजय सिंह कमरो गोंगपा
मेयर प्रसाद यादव भारतीय शक्ति चेतना
ब्रजमोहन साहू निर्दलीय



पत्थलगांव विधानसभा :सीधा मुकाबला कांग्रेस का बीजेपी के बीच होगा. बाकी सब वोट काटने का काम करेंगे.

प्रत्याशी पार्टी
रामपुकार सिंह ठाकुर कांग्रेस
गोमती साय बीजेपी
नेहरू लकड़ा जेसीसीजे
राजा राम लकड़ा आप
इनोसेंट कुमार बिड़ना बसपा
अनिल कुमार परहा हमर राज पार्टी
सुनील कुमार खलखो बहुजन मुक्ति पार्टी
रत्थू राम पैंकरा निर्दलीय



विधानसभा कुनकरी

प्रत्याशी पार्टी
यू.डी.मिंज कांग्रेस
विष्णु देव साय बीजेपी
अलबर्ट मिंज हमर राज पार्टी
लेयोस मिंज आप
चारलेश एक्का सर्व आदि दल
दिनेश कुमार भगत बहुजन मुक्ति पार्टी
भगत पैंकरा गोंगपा
इन्द्रनाथ पैंकरा निर्दलीय
कमलेश्वर राम नायक निर्दलीय
कौशल कुमार ओहदार निर्दलीय
फिलिप्स टोप्पो छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी


जशपुर विधानसभा : जशपुर विधानसभा में राजपरिवार का प्रभाव रहता है.इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होगी.

प्रत्याशी पार्टी
विनय भगत कांग्रेस
रायमुनी भगत बीजेपी
प्रकाश टोप्पो आप
सरहुल राम भगत जेसीसीजे
राजेश लकड़ा गोंगपा
रूपनारायण एक्का बहुजन मुक्ति पार्टी
सुकरू भगत हमर राज पार्टी
प्रदीप खेस्स निर्दलीय
प्रदीप सिंह निर्दलीय
मनोज भगत निर्दलीय
शिवप्रसाद भगत निर्दलीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details