छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में ऑनलाइन ठगी, आरोपी झारखंड के देवघर से गिरफ्तार - सरगुजा पुलिस ने ऑनलाइन ठगी

Surguja crime news सरगुजा में एक महिला से साइबर फ्रॉड की शिकायत मिली थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार कर लिया है.Online fraud in Surguja

Online fraud in Surguja
सरगुजा में ऑनलाइन ठगी

By

Published : Nov 11, 2022, 11:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: Surguja crime news सरगुजा पुलिस ने साइबर फ्रॉड के आरोप में दो लोगों को झारखंड से गिरफ्तार किया है. सरगुजा पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में एक और सफलता हासिल की है. शहर में एक महिला से 1 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बड़ी बात यह है कि यह गिरफ्तारी ऑनलाइन ठगी के गढ़ झारखंड के देवगढ़ से की गई है.cyber fraud accused arrested from Deoghar Jharkhand

अंबिकापुर की महिला से हुई ठगी: अम्बिकापुर की साधना मरावी ने अम्बिकापुर कोतवाली में रिर्पोट दर्ज कराई थी कि "मेरे मोबाइल नम्बर पर किसी अज्ञात नम्बर द्वारा फोन कर फोन पे ऐप के द्वारा धोखाधड़ी कर कुल राशि 99 हजार 998 रुपये ठगे गए. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.Surguja cyber fraud

ये भी पढ़ें: सरगुजा में नाबालिग लड़के पर प्रेमिका की हत्या का आरोप


झारखंड से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी: विवेचना के दौरान साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस टीम देवघर झारखण्ड भेजी गई. विशेष पुलिस टीम के प्रयास से आरोपी सचिन दास एवं पंकज कुमार दास दोनों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ की. पुलिस की सख्ती पर आरोपी टूट गए और उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.पूछताछ में आरोपियों ने फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन ठगी करना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने आरोपियों को जेल भेज दिया है. Online fraud in Surguja

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details