छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सरगुजिहा मुख्यमंत्री बनने पर सरगुजा से रायपुर तक जश्न - आदिवासी नेता

Surguja BJP Workers Celebration छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम के शपथ लेते ही नई सरकार का गठन हो गया है. मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण अंबिकापुर में भी किया गया. जहां मौजूद कार्यकर्ताओं में भाजपा सरकार बनाने और सरगुजिहा मुख्यमंत्री मिलने की दोहरी खुशी देखते ही बन रही है. बीजेपी कार्यकर्ता एक सुर में कुशासन से मिली मुक्ति मिलने की बात कहते दिखे. Chhattisgarh CM Vishnudeo Sai

Surguja BJP Workers Celebration
भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2023, 9:12 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 11:12 PM IST

भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण भी किया गया. अंबिकापुर के पीजी कॉलेज आडोटोरियम में प्रशासन ने बैठक और लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की थी. यहां भाजपा कार्यकर्ता और नेता भी शामिल हुए . लोगों के साथ बैठकर नए सरकार का शपथ ग्रहण देखा. इस दौरान मिठाईयां भी बांटी गई और नई सरकार को लोगों ने बधाइयां दी.

"कुशासन से मिली मुक्ति":शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखने आये बीजेपी कार्यकर्ताओं से ईटीवी भारत की टीम ने बात की है. इस दौरान लोगों ने कहा, "5 साल के कुशासन से मुक्ति मिल गई है. अब गोबर से भी मुक्ति मिलेगी. भाजपा नेतृत्व का आभार, जो उन्होंने सरगुजा क्षेत्र के एक आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाया है. अब मोदी की गारंटी के साथ सबका साथ सबका विकास यह सरकार करेगी."

सरगुजा संभाग में उत्साह का माहौल: सरगुजा संभाग के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से 27 महिलाओं की टीम अपने इलाके से चुने गए प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय को शपथ लेते देखना चाहती थी. इन महिलाओं को रायपुर भेजा गया और शपथग्रहण समारोह में महिलाएं शामिल हुई. टीम की नीरू मिस्त्री ने कहा, "सीतापुर क्षेत्र में रामकुमार टोप्पो ऐतिहासिक रूप से विधायक के तौर पर चुने गए हैं." उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक सोंच के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, "उनके क्षेत्र से विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाये जाने से प्रदेश सहित सरगुजा संभाग में उत्साह का वातावरण है. अब सरगुजा संभाग में अब चहुंमुखी विकास होगा."

दोहरी खुशी से फूले नहीं समा रहे बीजेपी कार्यकर्ता: पहली बार सरगुजा संभाग से किसी आदिवासी नेता को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई है. यहां कार्यकर्ताओं में भाजपा सरकार बनाने की खुशी के साथ साथ सरगुजिहा मुख्यमंत्री मिलने की दोहरी खुशी है. इसलिए सरगुजा संभाग में इस बात की अलग ही खुशी देखी जा रही है.

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने ली सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी और अमित शाह रहे मौजूद
छत्तीसगढ़ में पहली बार बने दो डिप्टी सीएम, अरुण साव और विजय शर्मा ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण, राजनीतिक दिग्गजों ने क्या कहा, जानिए
Last Updated : Dec 13, 2023, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details