सरगुजा: उदयपुर राजस्व अनुभाग के क्षेत्र में बुधवार को रेत और पत्थर के अवैध परिवहन करते वाहनों पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी उदयपुर की टीम ने कार्रवाई की है. जहां से 4 वाहनों को जब्त किया गया है.
तहसीलदार उदयपुर से मिली जानकारी के मुताबिक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने उदयपुर तहसील स्थित रेड नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रहे एक टाटा और 2 टैक्टर को जब्त कर लिया है. वहीं मोहनपुर गांव में पत्थर उत्खनन कर अवैध रूप से परिवहन करते पाये जाने पर माइनिंग एक्ट के तहत सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया है. वाहनों को लखनपुर थाना के हवाले कर दिया गया है.