सरगुजा:प्रदेश सरकार ने सभी जिलों की शैक्षणिक संस्थाओं में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये हैं. इसी कड़ी में अग्निशामक की टीम, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त जांच टीम बनाई गई है. जो पिछले एक सप्ताह से शहर में शैक्षणिक संस्थानों के भवनों की जांच कर रही है.
सूरत की आग ने खोली सरगुजा प्रशासन की नींद, 99 प्रतिशत शैक्षणिक संस्थानों पर मंडरा रहा खतरा
जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये हैं. इसी कड़ी में अग्निशामक की टीम, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त जांच टीम बनाई गई है. जो पिछले एक सप्ताह से शहर में शैक्षणिक संस्थानों के भवनों की जांच कर रही है.
सूरत हादसे के बाद सरकार की खुली आंख
बता दें कि बीते दिनों गुजरात के सूरत कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगने से एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार भी इस ओर सजग हो गई. सरकार ने शैक्षणिक संस्थाओं में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए. अब तक इस टीम ने कुल 47 जगहों का निरीक्षण किया है. इसमें 99 प्रतिशत शैक्षणिक संस्थानों में पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.
जिला प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई
जांच को लेकर फायर सेफ्टी प्रभारी अंजनी तिवारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जांच में सबसे अहम बिंदु फायर सेफ्टी और फायर एग्जिट है, लिहाजा आग लगने की स्थिति में उसे बुझाने और बिल्डिंग से बाहर निकलने की व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही भवनों के नक्शों की भी जांच की जा रही है. जांच टीम 30 दिनों में जांच पूरी कर कलेक्टर को अपना प्रतिवेदन देगी और उसके बाद जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था ना करने वालों पर सख्त करवाई करेगा.