सरगुजा: सरगुजा की बेटी प्रज्ञा ने महज 18 साल की उम्र में 11 नेशनल, एक वर्ल्ड चैंपियनशिप खेला है. अब प्रज्ञा का चयन खेलो इंडिया में भी हुआ है. अम्बिकापुर की प्रज्ञा मिश्रा 6 वें खेलो इंडिया यूथ गेम में खेलने जा रही हैं. प्रज्ञा मिश्रा का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश यूथ बालिका बास्केटबाल टीम में हुआ है. यह टीम 6वीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 कोयंबटूर, तमिलनाडु में 21 जनवरी से 25 जनवरी तक बास्केटबॉल खेल में हिस्सा लगी. इस बड़ी उपलब्धि के साथ ही सरगुजा का एक बार फिर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में नाम दर्ज हो सकेगा.
लगातार प्रैक्टिस से सफल हो सकता है हर खिलाड़ी: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रज्ञा ने कहा कि, "वो 11 नेशनल गेम खेल चुकी हैं. 2017 में जब उनकी उम्र महज 12 वर्ष थी. तब वो वर्ल्ड बास्केटबॉल चैम्पियनशिप खेलने आस्ट्रेलिया जा चुकी हैं. 4 गोल्ड उन्हें मिल चुके हैं. फैमली का पूरा सहयोग मिला हालांकि शुरुआत में सब पढ़ने के लिए ही बोलते थे. लेकिन जब सफलता मिलती गई तो सबने खेल में रुचि दिखाई. रेग्युलर प्रैक्टिस करने से हर बच्चा सफल हो सकता है. राजेश सर जिस तरह सिखाते हैं, उससे हम सब बेहतर खिलाड़ी बन रहे हैं."