अंबिकापुर: छात्र संगठन जोगी के दर्जनों सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने छात्रों की सुरक्षा और यातायात संबंधी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और समस्या के निराकरण की मांग की.
छात्र संगठन जोगी के जिलाअध्यक्ष रचित मिश्रा ने बताया कि 'शहर के कई निजी स्कूल शासन के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. इससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहता है. कई स्कूल बसों की खिड़की में जाली नहीं लगी है, जिससे असुरक्षा का डर बना रहता है. छात्र-छात्राओं के परिवहन के लिए टाटा मैजिक सहित दूसरे कई छोटे वाहनों का प्रयोग टैक्सी के रूप में किया जा रहा है, जिसके कभी भी हादसा हो सकता है.