मामले में गांव के सरपंच का आरोप है कि इस बार भी नियमों को ताक पर रखकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. दरअसल, महिला सरपंच श्यामबाई पोर्ते के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, लेकिन सरपंच के पति सुरेश पोर्ते ने आरोप लगाया है कि गलत तरीके से नियमों को ताक पर रखकर उनकी पत्नी के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया है.
सरपंच का कहना है कि उनके खिलाफ जो मत पड़े हैं, उनमें एक महिला पंच नहीं बल्कि, पंच की रिश्तेदार है. वहीं निर्वाचन नियमों के अनुसार मत प्रतिशत भी इतना नहीं है.
कार्रवाई की जाएगी मामले में हमने अनुविभागीय दंडाधिकारी अजय त्रिपाठी से बात की, तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि जांच कराई जा रही है, जांच पूरी होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.