सरगुजा: कहते हैं काल भी उससे डरता है, जो महाकाल का भक्त हो. भगवान शंकर (lord shiv) को तन पर भस्म लगाना भाता है. मोक्ष के देवता भोलेनाथ को जपने वालों के साथ कभी अमंगल नहीं होता. हर कष्ट, असामयिक मृत्यु से शिव उनकी रक्षा करते हैं. ETV भारत आपको अंबिकापुर के उस शिव मंदिर (shiv temple ambikapur) के दर्शन करा रहे हैं, जहां अद्भुत संयोग है.
अंबिकापुर के शंकर घाट में स्थित भगवान शिव का मंदिर अद्भुत स्थान और संयोग के बीच है. शास्त्र और धर्म के जानकार बताते हैं कि ऐसे संयोग में भगवान शिव का विराजित होना शुभकारी होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान भोलेनाथ के रहने का सबसे उत्तम स्थान वह होता है, जहां सबकुछ उनका प्रिय हो.इस स्थान पर है इन चीजों का संगम इस मंदिर की विशेषता ये है कि यहां नदी की बहती अविरल धारा, वट वृक्ष, पीपल का पेड़ और श्मसान घाट एक ही स्थान पर हैं. ऐसा संयोग बहुत कम ही देखने को मिलता है. यही वजह है कि सावन के महीने में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां से कांवर में जल उठाते हैं. बारो महीने यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.