सरगुजाः जिले के सीतापुर जनपद अध्यक्ष शांति मिंज और जनपद उपाध्यक्ष शैलेश सिंह देव ने मंगलवार को प्रेसवार्ता किया. प्रेस वार्ता में कहा कि वो अपनी टीम के साथ बुधवार को सीतापुर के जनपद कार्यालय में ताला लगाकर प्रदर्शन करेंगे.
18 लाख की राशि का दुरुपयोग करने का आरोप
जनपद अध्यक्ष शांति मिंज और उपाध्यक्ष शैलेश सिंह देव ने सीतापुर जनपद कार्यालय में ताला लगाने का कारण स्पष्ट किया. उन्होंने बताया कि सीतापुर के सीईओ ने एनजीजीबी के तहत स्वीकृत 18 लाख की राशि का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि एनजीओ को लाभ पहुंचाने के नाम पर जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बिना जानकारी के ही 18 लाख की राशि को स्वीकृत करा लिया गया है. उनका कहना है कि सीईओ अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बिना जनप्रतिनिधियों के जानकारी के ही अपनी मनमानी कर रहें है.जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.