अम्बिकापुर:अम्बिकापुर में भाभी ने कुल्हाड़ी से देवर पर हमला कर दिया है. हमले में देवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल देवर को लखनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल मेडिकल कालेज अस्पताल में घायल का इलाज किया जा रहा है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के लखनपुर क्षेत्र के कुन्नी चौकी का है. लखनपुर क्षेत्र के तूंगा गांव में एक पति पत्नी का आपसी विवाद के बाद काफी झगड़ा हो रहा था. इस झगड़े में देवर ने बीच-बचाव किया. गुस्साई भाभी ने देवर पर ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में देवर घायल हो गया.