अंबिकापुर: सीमाएं सील, दुकानों के बंद होने का समय निर्धारित
अंबिकापुर में प्रशासन के आदेश के बाद शाम 5 बजे सभी दुकानें बंद कर दी गई, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले की सीमाओं को सील करते हुए चेकपोस्ट पर भी तैनाती बढ़ाई गई हैं.
शाम 5 बजे अंबिकापुर में पसरा सन्नाटा
सरगुजा:कोरोना वायरस को लेकर अंबिकापुर जिला प्रशासन काफी सख्त हो गया हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए न सिर्फ जिले की सीमाओं को सील करते हुए चेकपोस्ट पर तैनाती बढ़ाई गई है बल्कि शहर में आवश्यक सेवाओं की दुकानों के खुलने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है. इसका असर भी देखने को मिल रहा हैं, शहर की सभी दुकानें शाम 5 बजते ही बंद हो जा रही है जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST