छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में कैंसर के गंभीर मरीजों का भी हो सकेगा इलाज

सरगुजा में गंभीर कैंसर मरीजों का इलाज हो सकेगा. इसके लिए तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं. इस तरह सरगुजा स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है.

Serious cancer will now be treated in Surguja
सरगुजा में कैंसर मरीजों का इलाज

By

Published : Apr 25, 2022, 10:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: स्वास्थ्य सेवाओं में बेहद पिछड़ा क्षेत्र सरगुजा अब कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के इलाज को लेकर आगे बढ़ रहा (Serious cancer will now be treated in Surguja ) है. कैंसर के गंभीर लक्षण को समय रहते जानने के लिये यहां अब इम्यूनोहिस्टोकेमेस्ट्री जांच शुरू हो चुकी है. जबकी सामान्य कैंसर की जांच 2019 से सरगुजा में हो रही थी. इलाज और कीमोथेरेपी की सुविधा भी पहले ही शुरू की जा चुकी है.

सरगुजा में कैंसर मरीजों का इलाज

लोगों को इम्यूनोहिस्टोकेमेस्ट्री की सुविधा मिल सकेगी:मेडिकल कॉलेज और इसके अधीन अस्पताल के डॉक्टरों की मेहनत से यह संभव हो सका है. प्रदेश में यह सुविधा अब तक सिर्फ रायपुर में थी, लेकिन अब सरगुजा अंचल में भी लोगों को इम्यूनोहिस्टोकेमेस्ट्री की सुविधा मिल सकेगी. पैथोलॉजी विभाग में ही यह जांच होगी. इस सफलता से समस्त डॉक्टरों में उत्साह है क्योंकि यह एक बड़ी उपलब्धि है. सरगुजा संभाग में कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी. ऐसे में कैंसर के इलाज की तरफ बढ़ने वाला यह कदम राहत दे रहा है.

यह भी पढ़ें:तो क्या छत्तीसगढ़ के पहले कैंसर इंस्टिट्यूट का अस्तित्व बनने से पहले होगा खत्म!

अधिक खर्च से लोगों को राहत मिलेगी: इस विषय में मेडिकल कालेज के डीन डॉ आर मूर्ति ने बताया कि अब तक कैंसर की जांच कीमो, एक्सरे, सीटी व एमआरआई सहित अन्य माध्यमों से होती थी. लेकिन जटिल जांच के लिये सैम्पल बाहर भेजना पड़ता था. अब हर जांच यहीं सम्भव होगी. वहीं, पैथोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ आरसी आर्या ने बताया कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि हम शासकीय अस्पताल में लोगों को यह सुविधा दे पा रहे हैं. इससे लोगों की जान बचेगी और प्राइवेट नर्सिंग होम में जांच में होने वाले अधिक खर्च से भी लोगों को राहत मिलेगी, यह संभाग के लोगों के लिये बड़ी राहत का विषय है

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details