सरगुजा: स्वास्थ्य सेवाओं में बेहद पिछड़ा क्षेत्र सरगुजा अब कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के इलाज को लेकर आगे बढ़ रहा (Serious cancer will now be treated in Surguja ) है. कैंसर के गंभीर लक्षण को समय रहते जानने के लिये यहां अब इम्यूनोहिस्टोकेमेस्ट्री जांच शुरू हो चुकी है. जबकी सामान्य कैंसर की जांच 2019 से सरगुजा में हो रही थी. इलाज और कीमोथेरेपी की सुविधा भी पहले ही शुरू की जा चुकी है.
लोगों को इम्यूनोहिस्टोकेमेस्ट्री की सुविधा मिल सकेगी:मेडिकल कॉलेज और इसके अधीन अस्पताल के डॉक्टरों की मेहनत से यह संभव हो सका है. प्रदेश में यह सुविधा अब तक सिर्फ रायपुर में थी, लेकिन अब सरगुजा अंचल में भी लोगों को इम्यूनोहिस्टोकेमेस्ट्री की सुविधा मिल सकेगी. पैथोलॉजी विभाग में ही यह जांच होगी. इस सफलता से समस्त डॉक्टरों में उत्साह है क्योंकि यह एक बड़ी उपलब्धि है. सरगुजा संभाग में कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी. ऐसे में कैंसर के इलाज की तरफ बढ़ने वाला यह कदम राहत दे रहा है.