सरगुजा: बतौली विकासखंड के ग्राम बेलकोटा के सरपंच पद की प्रत्याशी संपत्ति केरकेट्टा ने पंचायत चुनाव में हुई मतगणना पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने चुनाव संपन्न होने के बाद कुछ मतपत्रों को फाड़कर फेंकने का आरोप लगाया है.
सरगुजा : सरपंच प्रत्याशी ने उठाया मतगणना पर सवाल, ग्रामीणों ने की रिकाउंटिंग की मांग
सरगुजा के बतौली विसाकखंड के बेलकोटा गांव में सरपंच पद की प्रत्याशी ने पंचायत चुनाव में हुई मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. साथ ही इसे लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.
सरपंच पद की प्रत्याशी ने उठाया मतगणना पर सवाल.
इसे लेकर प्रत्याशी ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. मतगणना दोबारा करवाने की भी मांग की है. वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने बताया कि पंचायत धारा अधिनियम 122 का आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसके बाद निर्वाचन याचिका में पुनर्मतगणना की सुनवाई हो सकती है.
इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि जब चुनाव संपन्न हुआ, उसके बाद मतगणना उनके सामने नहीं की गई. इसके बाद पूरा विवाद शुरू हुआ.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST