सीतापुर/सरगुजा: पंचायत चुनाव के पहले राजनीति गर्मायी हुई है. सीतापुर के उड़मकेला में सरपंच प्रत्याशी के पति को धमकी मिली है.
उड़मकेला में सरपंच प्रत्याशी के पति को मिली धमकी - sarguja news
सीतापुर के उड़मकेला में सरपंच प्रत्याशी के पति को धमकी मिली है. प्रत्याशी के पति का कहना है कि उमेश मींस ने उन्हें मारने और गाली गलौज कर वहां से भगाने की धमकी दी है.
प्रत्याशी के पति का कहना है कि जब वह अपने क्षेत्र में किसी बात को लेकर ग्रामीणों से मिलने गए थे, तो इनके प्रतिद्वंद्वी के पति उमेश मींस जो पंचायत में बीएई के रूप में कार्यरत हैं उन्होंने मारने और गाली गलौज कर भगाने की धमकी दी थी, जिससे सरपंच पद के लिए नामांकन जमा करने की तैयारी कर रहे उम्मीदवार के पति ने थाने में आकर मामला दर्ज करा दिया है.
पुलिस प्रशासन ने किया पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार
मामले की जानकारी जब आरके राजवाड़े से ली गई तो उन्होंने मीडियाकर्मीयों से बदसलुकी की.