छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: इस बार गोबर से बने दीपों से घर होंगे रोशन, विक्रय केंद्र का किया गया उद्घाटन - इस दिवाली गोबर के दीये

अंबिकापुर में महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए गए गोबर के दीयों की बिक्री के लिए विक्रय केंद्रों का उद्घाटन किया गया.

sales centers opened for sale of cow dung lamps in ambikapur
अंबिकापुर में गोबर से बने दीपों की बिक्री के लिए खोले गए विक्रय केंद्र

By

Published : Nov 6, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: इस बार मिट्टी के साथ ही गोबर से बनाए गए दीये भी जलाए जाएंगे. महिला समूहों द्वारा बनाए गए गोबर के दीप की बिक्री हेतु विक्रय केंद्र का उद्घाटन श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद की उपस्थिति में किया गया. इस दौरान उन्होंने समूह की महिलाओं के कार्यों की सहराना करने के साथ ही लोगों से स्थानीय स्तर पर बनाए गए इन दीपों को खरीदने की अपील की. ताकि इन महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके.

अंबिकापुर में गोबर से बने दीपों की बिक्री के लिए खोले गए विक्रय केंद्र

महिलाओं ने बनाए 15 हजार से ज्यादा गोबर के दीये

गोबर के दीये

प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी गौठानों में कराई जा रही है. इस गोबर खरीदी से किसानों व ग्रामीणों को आर्थिक लाभ मिलने लगा है. महिलाएं गोबर से दीये बनाने लगी है. जिससे उनकी और ज्यादा कमाई हो रही है. शहर के चार गौठानों में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अब तक 15 हजार से अधिक दीये बनाए जा चुके है. हर दीये की कीमत दो रुपये निर्धारित की गई है.

गोबर के दीपों की बिक्री के लिए विक्रय केंद्र

विक्रय केंद्र का किया गया उद्घाटन

महिलाओं द्वारा बनाए गए दीये की बिक्री कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ने शहरी आजीविका केंद्र में गोबर से बने दीपों की बिक्री के लिए विक्रय केंद्र की स्थापना की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details