सरगुजा:त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही शहर में बाइक सवार लुटेरों का गिरोह भी सक्रिय हो गया है. बाइक सवार लुटेरे राह चलते लोगों से लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन आज एक महिला से सरे राह लूटपाट करना आरोपियों को महंगा पड़ गया. महिला का पर्स लूटकर भाग रहे बाइक सवार युवकों को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. हालांकि इनमें से एक युवक भाग निकला, लेकिन दूसरे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. अब पुलिस टीम दूसरे आरोपी की तलाश करने के साथ ही पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
दरअसल, नवरात्रि में आम तौर पर शहर में चहल-पहल बढ़ जाती है. लोग खरीदारी करने के लिए निकलते हैं. इसके साथ ही मंदिरों में भी महिलाएं गहने पहनकर पूजा अर्चना करने के लिए जाती हैं. त्योहारी सीजन में लुटेरों को भी लोगों से लूटपाट करने का मौका मिल जाता है. शुक्रवार को महिला का पर्स लूटने की घटना के बाद आज फिर एक महिला लूटपाट का शिकार हुई है. बताया जा रहा है कि जोड़ा पीपल निवासी एक महिला अपनी बच्ची के साथ सामान खरीदने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान घर से निकलते ही जोड़ा पीपल के आगे महाराजा गली में सुने पन का फायदा उठाकर, बाइक से पहुंचे दो युवक महिला के हाथ से पर्स लूटकर भागने लगे. पर्स लूटकर भागने पर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद तत्काल हरकत में आए लोगों ने बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान एक युवक बाइक से कूदकर भाग निकला, लेकिन दूसरा युवक लोगों के हाथ लग गया. जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.
चाकू से डराने की कोशिश
लोगों के मुताबिक पकड़े जाने के बाद भागने के लिए युवक ने अपने पास से चाकू निकाल लिया था. युवक चाकू लहराकर लोगों को डराने का प्रयास कर रहा था. साथ ही उन पर हमला करने की कोशिश भी कर रहा था, लेकिन लोगों ने साहस का परिचय देते हुए इस लुटेरे को पकड़कर अपने काबू में कर लिया.