छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी को भरोसा है कि मंत्री रेणुका सिंह ये उम्मीद जरूर पूरी करेंगी

भाजपा सांसद रेणुका सिंह को पीएम मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ की पहली महिला केंद्रीय मंत्री बनी हैं, जिससे भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थकों में जश्न का माहौल था. अब सरगुजा के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का भी विकास होगा.

छत्तीसगढ़ का होगा विकास

By

Published : Jun 1, 2019, 12:09 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: प्रदेश की सरगुजा सीट से भाजपा सांसद रेणुका सिंह को पीएम मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ की पहली महिला केंद्रीय मंत्री बनी हैं, जिससे भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थकों में जश्न का माहौल था.

छत्तीसगढ़ का होगा विकास

छत्तीसगढ़ का होगा विकास
आदिवासी कल्याण मंत्री पद मिलने के बाद सरगुजा सांसद अनुराग सिंह के गृह जिले के भाजपाइयों और समर्थकों में खुशी की लहर है. भाजपा पदाधिकारी का कहना है कि आदिवासी कल्याण राज्य मंत्री बनने के बाद सरगुजा के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का भी विकास होगा.

आदिवासियों की समस्याओं की समझ
भाजपा का कहना है कि आदिवासी बहुल क्षेत्र की सांसद होने के नाते उन्हें आदिवासी की समस्याओं को समाधान से लेकर उनके उत्थान के सभी रास्ते मालूम हैं. वे आदिवासी अंचल से हैं, इसलिए वे अच्छी तरह से आदिवासियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करेंगे और समुचित संभाग का भी विकास करेंगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details