सरगुजाः पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गत दिनों सीतापुर में आमसभा को संबोधित किया. हालांकि पूर्व सीएम के इस कार्यक्रम में पहले जैसा उत्साह नजर नहीं आया. लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित पूर्व चुनावी सभा में कुर्सियों खाली रह गईं.
रमन के चुनावी सभा में नहीं दिखा पहले जैसा उत्साह, खाली रह गईं कुर्सियां - सीतापुर स्टेडियम ग्राउंड
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गत दिनों सीतापुर में आमसभा को संबोधित किया. हालांकि पूर्व सीएम के इस कार्यक्रम में पहले जैसा उत्साह नजर नहीं आया
रमन सिंह
रमन सभा में भीड़ एकत्रित करने में असफल रहे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद रमन सिंह पहली बार सरगुजा जिले के सीतापुर दौरे पर थे.
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
सभा के दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस को झूठी पार्टी बताया. रमन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी की बात कही थी, लेकिन आज कांग्रेस सरकार ही छत्तीसगढ़ के हर घर में शराब बंटवा रही है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST