छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा : आश्रय योजना ने बढ़ाई निगम की मुश्किलें - राजीव गांधी आश्रय योजना

आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण ने निगम की मुश्किलें बढ़ा दी है. निगम के किए गए सर्वे के बाद पट्टा धारकों की संख्या दुगुनी हो गई है.

कलेक्टर परिसर

By

Published : Nov 9, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत वितरित किए जाने वाले पट्टे ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में लोग इस योजना का दुरुपयोग कर रहे हैं. योजना की घोषणा के बाद से ही खाली पड़ी जमीन पर कब्जे की शिकायते बढ़ने लगी है, वहीं एक ही घर के दरवाजे अलग कर कई मालिक सामने आने लगे हैं.

आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण

सर्वे के मुताबिक निगम क्षेत्र में करीब 28 सौ परिवार स्लम इलाके में रहते हैं. मगर पट्टे के लिए आवेदनों की संख्या दोगुनी हो गई है. ऐसे में प्रशासन ने जांच कर पात्र लोगों को पट्टे दिए जाने की बात कही है.

पढ़ें: अयोध्या भूमि विवाद : संक्षेप में समझें फैसले के अहम बिंदु

प्रशासन ने पट्टा वितरण सर्वे शुरू कर दिया है, जिसके तहत प्रत्येक परिवार को 700 स्क्वायर फीट जमीन का पट्टा निशुल्क दिया जाना है. इस योजना के तहत पट्टा लेने वाले परिवार के पास अगर 700 स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन होगी, तो उसे बाकी की जमीन छोड़नी होगी. इसलिए लोग परिवार में कई मालिक खड़े कर रहे हैं. जिससे प्रशासन की मुश्किल भी बढ़ गई है, हालांकि प्रशासन का कहना है कि जो परिवार 19 नवंबर 2018 के पहले अपना कब्जा स्लम इलाके में साबित करेगा उन्हें ही पट्टे का वितरण किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details