सरगुजा :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील युवाओं पर खासा असर कर रही है. फिर चाहें बात आत्मनिर्भर भारत की हो या फिर खुद के स्टार्टअप की, कई युवा इस संदेश से प्रेरित दिखने लगे हैं. अम्बिकापुर के 2 युवकों ने कुछ ऐसा ही किया है. इनमें से एक तो पीएससी की तैयारी कर रहे थे और दूसरे ने निजी बैंक की नौकरी छोड़ दी. और फिर सड़क किनारे चाय का टपरा लगा दिया. जब इन युवाओं ने प्लान बनाया था, तब इन्होंने सोचा भी नहीं था कि उन्हें इतना अच्छा रिस्पांस मिलेगा. लेकिन बहुत जल्द इनका यह आइडिया सफल हो गया और आज चाय पीने वालों की यहां भीड़ लगी रहती है.
दरअसल अम्बिकापुर के अफरोज और अनिकेत दो दोस्तों ने मिलकर यह स्टार्टअप किया है. इसे देश भर में फैलाने का इनका प्लान है. इसकी शुरुआत एक चाय के टपरे से की गई है. लेकिन जल्द ही प्रदेश के अन्य जिलों और देश भर में इसकी फ्रेंचाइजी देने की भी योजना है. फिलहाल संभाग में इसके 4 अन्य नये काउंटर जल्द ही खुलने वाले हैं. इन युवाओं ने बेहद आकर्षक तरीके से चाय का बिजनेस शुरू किया है. आम तौर पर चाय तो हर जगह मिलती है, लेकिन उसे परोसने के खास तरीके ने इन्हें मशहूर कर दिया है. बेहद आकर्षक टपरा बनाकर 11 से अधिक किस्म की चाय, सूप और मैगी ये दोनों दोस्त बेच रहे हैं. आलम यह है कि दो से तीन महीने में ही इनकी दुकान में भीड़ लगने लगी है.
लगन ऐसी कि छोड़ दी बैंक की नौकरी