सरगुजा: छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने सीतापुर में धरना प्रदर्शन किया. आत्महत्या करने वाले किसानों को मुआवजा स्वीकृत कराने सहित अन्य मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
किसानों को हो रही तमाम समस्याओं को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया है. राजधानी रायपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने धरना में शामिल होकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी ने खेती-किसानी, धान खरीदी और किसानों से किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. राजधानी में हुए प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को सवालों पर घेरा है. प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.