छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: पैरोल पर छूट कर आए आजीवन कारावास के कैदी की मौत

अंबिकापुर जेल से पैरौल पर छूटकर आए एक कैदी की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक कैदी की हार्ट अटैक से मौत हुई है. फिलहास पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है. मौत की सही वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.

prisoner-who-came-home-on-parole-from-ambikapur-jail-died
पैरोल पर छूट कर आए आजीवन कारावास के कैदी की मौत

By

Published : Sep 5, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:अंबिकापुर केंद्रीय जेल से पैरौल पर छूटकर एक कैदी अपने गांव पोतका आया हुआ था. जहां कैदी की मौत हो गई. मृतक कैदी का नाम राजेश महंत बताया जा रहा है. कैदी पिछले 5 वर्ष से जेल में बंद था, जो 8 दिन पहले केंद्रीय कारागार से पैरोल पर छूटकर 14 दिनों के लिए घर आया हुआ था. जानकारी के मुताबिक राजेश महंत अंबिकापुर केंद्रीय कारागार में 376 के केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, जो पांच वर्ष की सजा काट चुका था.

पैरोल पर छूट कर आए आजीवन कारावास के कैदी की मौत

SPECIAL: छत्तीसगढ़ की सभी जेलें हुईं कोरोना फ्री, अलर्ट है जेल प्रशासन

दरअसल, शनिवार सुबह कैदी नाई की दुकान से बाल कटवाकर घर आने के बाद नहाकर खाट पर लेटा हुआ था. अचानक अपने बेटे से पीने के लिए पानी मांगा और सीने को पकड़कर बैठ गया. इतना ही नहीं पानी भी नहीं पी पाया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. पति को मृत देखकर पत्नी भी बेहोश हो गई, उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर दाखिल कराया गया है. पत्नी की स्थिति अब ठीक बताई जा रही है.

मृतक कैदी के बच्चे

धमतरी: जिला जेल में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 24 संक्रमित

हार्ट अटैक कैदी की मौत

मामले की जानकारी मिलते ही उदयपुर पुलिस सहायक उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा, आरक्षक सुधीर सिंह, अमित विश्वकर्मा के साथ मौके पर पहुंचे. जहां घटना के संबंध में परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. पुलिस के मुताबिक कैदी की मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details