सीतापुर: सीतापुर में रामकुमार टोप्पो ने कांग्रेस पर सेना के अपमान का आरोप लगाया है. हाल ही अमरजीत भगत ने पांचवीं बार टिकट मिलने पर बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रामकुमार टोप्पो पर तंज कसते हुए कहा था कि सैनिक का काम सरहद पर देश की सेवा करना होता है. देश चलाने का काम नेताओं का होता है. अब इसी बयान को आधार बनाकर रामकुमार टोप्पो ने अमरजीत भगत पर हमला बोला है.
अमरजीत भगत ने सरहद की रक्षा करने को कहा था: 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस लिस्ट में सीतापुर से कांग्रेस ने मंत्री अमरजीत भगत को उम्मीदवार बनाया. पांचवीं बार टिकट मिलने के बाद अमरजीत भगत ने रामकुमार टोप्पो पर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि" राजनीति करना राजनेताओं का काम है. सेना और सैनिक का काम तो सरहद पर तैनात होकर देश की रक्षा करने का है. ड्यूटी करने का है. राजनीति करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. रामकुमार टोप्पो सेना में नौकरी कर देश की सेवा कर रहे थे. तो वही उनको रहकर देश की सेवा करनी थी. राजनीति करना हर किसी की बात नहीं. नेता को देश चलाने दें. सैनिक देश की रक्षा करने का काम करे"