सरगुजा: अवैध कोयला कारोबार पर प्रतिबंध लगाने पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने अभियान चलाकर अवैध निजी खदानों को जेसीबी के माध्यम से पाटने के साथ ही उन्हें पानी से भर दिया गया है. पुलिस विभाग ने एक दिन में ऐसे लगभग 40 खदानों को भरने की कार्रवाई की है. क्षेत्र में ग्रामीण सालों से कोयले का अवैध कारोबार कर रहे हैं. ग्रामीण अब तस्करों के साथ मिलकर खुद अपनी खदान चला रहे थे.
खनन क्षेत्र के बाहर बड़े बड़े गड्ढे खोदकर लंबे वक्त से से कोयला निकाला जा रहा था. कोयला तस्करी के खिलाफ बीच में पुलिस ने कार्रवाई की थी. कुछ लोगों को कोयला लेजाते समय पकड़ा भी गया था. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद भी कोयले की तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रहा था. ग्रामीण तस्करों के साथ मिलकर अपने निजी खदानों से कोयला निकाल रहे थे. उनकी बिक्री भी कर रहे थे. इन अवैध खदानों के कारण दुर्घटना की संभावनी बनी रहती थी.