अंबिकापुर: पुलिस विभाग ने देर रात बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस ने देर रात अभियान चलाकर शहर में घूमने वाले बाइकर्स से पूछताछ करने के साथ ही ब्रीद एनालाइजर से जांच की. पुलिस ने लोगों को रोककर बेवजह बाहर न घूमने की समझाइश दी है. भविष्य में दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
दरअसल, रात होते ही शहर में बाइकर्स गैंग का उत्पात शुरू हो जाता है. बाइकर्स रात को सूनी सड़क पर फर्राटे भरते हैं और गली-मोहल्लों में प्रेशर हॉर्न बजाकर लोगों को परेशान करते हैं. वर्तमान में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए धारा 144 लागू है. रात में लोगों के बाहर घूमने पर प्रतिबंध है. इसके बाद भी बड़ी संख्या में बाइकर्स रात के अंधेरे में शहर में उत्पात मचाते हैं. ऐसे में एसपी टीआर कोशिमा के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार देर रात शहर के प्रमुख गांधी चौक पर प्वाइंट लगाकर रात के समय घर से बाहर निकलने वालों को रोककर उनसे पूछताछ की और सही जानकारी नहीं देने वालों को फटकार भी लगाई.
पढ़ें: कोंडागांव कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में हो रहा इलाज