सरगुजा :लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरौली गांव में लापता युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. वहीं पुलिस का कहना है कि, युवक शराब का आदि था और शराब के नशे में गिरने से उसकी मौत हुई है.
दरअसल, उमरौली गांव में रहने वाला राजेश कुमार ट्रैक्टर चलाने का काम करकता था. 10 जून को राजेश ट्रैक्टर चलाने गया था, जहां से वो देर रात तक घर नहीं लौटा. राजेश के नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.