अंबिकापुर : बारिश के मौसम में वनांचल क्षेत्रों में अधिकारी और अन्य कर्मचारी कम निरीक्षण कर पाते है जिसका फायदा उठा कर वन माफिया और लकड़ी तस्कर सक्रिय हो गए है. अंबिकापुर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने पिकअप वाहन में लकड़ी की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वाहन सहित 90 नग अवैध चिरान लकड़ी कोतवाली पुलिस ने जब्त किया है.
बताया जा रहा है कि, देर रात 11 बजे पुलिस पट्रोलिंग पार्टी को सूचना मिली कि एक पीकअप वाहन में अवैध लकड़ी की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलने पर अंबिकापुर के संजय पार्क के पास पिकअप वाहन को पेट्रोलिंग पार्टी ने पकड़ लिया. वाहन की जांच करने पर 90 नग अवैध साल की लकड़ी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.