छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: मां बेटा मिलकर करते थे नशे का कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार - chhattisgsarh news

अंबिकापुर में मां बेटे-मिलकर नशे का कारोबार करते थे. नशे के सौदागर बड़ी मात्रा में कोरेक्स, नशीली इंजेक्शन, गांजा, ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे हैं. जिसकी शिकायत पर पुलिस मां-बेटे दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

police arrested mother and son for drug business in ambikapur
मां बेटा मिलकर करते थे नशे का कारोबार

By

Published : Sep 14, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर:नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने शहर के पास रनपुर खुर्द से गांजा बिक्री करने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो किलो गांजा बरामद किया है.

मां बेटा मिलकर करते थे नशे का कारोबार

दरअसल, शहर सहित जिलेभर में नशे का कारोबार चरम पर है. नशे के सौदागर बड़ी मात्रा में कोरेक्स, नशीली इंजेक्शन, गांजा, ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने भी समय-समय पर नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. जिले के एसपी टीआर कोशिमा ने भी नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि शहर से लगे रनपुर में एक घर से गांजा बेचा जा रहा है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एएसपी ने टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा.

पढ़ें- महासमुंद: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 5 महिलाओं समेत 6 आरोपी गिरफ्तार


सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रनपुर खुर्द निवासी सफर खान के घर छापेमारी की कार्रवाई की. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान दो किलो गांजा जब्त किया गया. पुलिस को भले ही कम मात्रा में गांजा मिला हो, लेकिन इस कारोबार में महिला भी शामिल है. पुलिस ने इस मामले में सफर खान की मां अलीमा बेगम को भी गिरफ्तार किया है.

कार्रवाई जारी रहेगी
इस मामले में एडिशनल एमपी ओम चंदेल का कहना है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर मां-बेटे को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है. इसके अलावा पुलिस की ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details