अंबिकापुर:नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने शहर के पास रनपुर खुर्द से गांजा बिक्री करने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो किलो गांजा बरामद किया है.
दरअसल, शहर सहित जिलेभर में नशे का कारोबार चरम पर है. नशे के सौदागर बड़ी मात्रा में कोरेक्स, नशीली इंजेक्शन, गांजा, ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने भी समय-समय पर नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. जिले के एसपी टीआर कोशिमा ने भी नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि शहर से लगे रनपुर में एक घर से गांजा बेचा जा रहा है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एएसपी ने टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा.