सरगुजा: तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव अपने आगाज के दिन ही विवादों में घिर गया था. रात के कार्यक्रम में खेसारी लाल यादव की प्रस्तुति के दौरान भीड़ अनियंत्रित होकर उपद्रव करने लगी थी. जिसे खदेड़ने के लिये पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था. कई लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया था. कई वायरल वीडियो में पुलिस को डंडे भांजते भी देखा गया. कुर्सी भी एक दूसरे पर फेकी गई थी. हालात को देखते हुए खुद खेसारी लाल यादव ने पुलिस से लाठी न चलाने का आग्रह किया था.
मैनपाट महोत्सव में खुलेआम बिक रही शराब
मामले को लेकर सरगुज़ा पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने बताया की खेसारी लाल के कार्यक्रम के पहले कुछ देर के लिए साउंड सिस्टम खराब हुआ. ऐसे में पब्लिक अधिक उत्साहित थी. भीड़ में कुछ लोग नशे की हालत में पीछे से उपद्रव कर रहे थे. लगातार बेरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. लगातार समझाने के बावजूद लोग नहीं मान रहे थे. उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस को कार्रवाई करने पड़ी.